बाड़मेर। गुड़ामालानी कॉ-ऑपरेटिव बैंक के आगे गाय के बछड़े का सर कटा धड़ मिलने से मचा हड़कंप मौके पर बड़ी संख्या मे हिन्दू लोगो की भीड़ हुई जमा बड़ी संख्या मे गोभक्त सहित पूरी मार्केट बंद कर व्यापारी सड़क जाम कर बैठे धरने पर और कर रहे प्रदर्शन हत्यारो को फांसी दो के लगा रहे है नारे
घटना की जानकारी मिलने पर गुड़ामालानी थानाकधिकारी मुक्ता पारीक सहित पुलिस जाब्ता मौके पर मौजूद
गुड़ामालानी थानाधिकारी मुक्ता पारीक इस मामले मे उचित कार्यवाही को लेकर लगातार लोगो से कर रही है समझाइश लेकिन लोग अड़े आरोपियों को गिरफ्तार करने मे