दौसा। स्वायत शासन विभाग ने आदेश जारी कर महुवा नगर पालिका की उपाध्यक्ष शीला देवी गुर्जर को कार्यवाहक अध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण करने के लिए अधिकृत किया है। शीला देवी नगर पालिका के वार्ड नंबर 6 से पार्षद और स्थानीय भाजपा नेता रामराज गुर्जर की पत्नी हैं। इस संबंध में स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक व विशिष्ट सचिव कुमार पाल गौतम ने आदेश जारी किए हैं। जिसमें बताया है कि 1 अक्टूबर को आदेश जारी कर नगर पालिका अध्यक्ष नर्मदा देवी गुर्जर को निलंबित किया गया था। यहां अध्यक्ष का पद ओबीसी महिला के लिए रिजर्व है। ऐसे में राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 की धाराओं के तहत शीला देवी गुर्जर को कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
अध्यक्ष को किया था निलंबित
बता दें कि महवा नगर पालिका चेयरमैन नर्मदा देवी गुर्जर के विरुद्ध नगर पालिका क्षेत्र में करवाए गए विभिन्न कार्यों में की गई अनियमितताओं की शिकायत की जांच उपनिदेशक स्थानीय निकाय जयपुर की अध्यक्षता में कमेटी का गठन कर करवाई गई थी।
जांच कमेटी द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के आधार पर प्रथम दृष्ट्या प्रकरण में अनियमितताएं एवं पद का दुरुपयोग किया जाना पाए जाने पर प्रकरण की जांच रिपोर्ट के आधार पर अध्यक्ष नगर पालिका को सुनवाई का अवसर देते हुए राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा 39 (1) के तहत विभाग द्वारा स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया गया। जिसका संतोषजनक जवाब नहीं देने तथा आचरण एवं व्यवहार नगर पालिका अध्यक्ष व सदस्य पद का दुरुपयोग है, जो नगर पालिका अधिनियम की धाराओं का दुरुपयोग की श्रेणी में आता है। राज्य सरकार द्वारा प्रकरण की न्यायिक जांच करवाने का निर्णय लेकर विधि विभाग को भेजा गया है। ऐसे में अध्यक्ष के पद पर बने रहने से विचारणीय जांच के प्रभावित करने की संभावना है। ऐसे में तथ्यों, प्राप्त रिपोर्ट एवं संबंधित रिकार्ड के अनुसार नर्मदा देवी गुर्जर को नगर पालिका अधिनियम की धाराओं के तहत अध्यक्ष पद पर बने रहने से जांच प्रभावित करने की संभावना के मद्देनजर अध्यक्ष व सदस्य पद से निलंबित किया गया था।