Explore

Search

July 20, 2025 5:16 am


लेटेस्ट न्यूज़

सड़क हादसों में एक महिला सहित 3 लोग गंभीर घायल; ट्रेलर की टक्कर से कार क्षतिग्रस्त, 2 गंभीर घायलों को पालनपुर ले गए परिजन

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

सिरोही। जिले में दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। रोहिड़ा थाना क्षेत्र के भुजेला हाईवे पर ट्रेलर की टक्कर से कार में सवार महिला सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को आबूरोड ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के प्रसाद रेफर कर दिया। दूसरी तरफ बरलूट थाना क्षेत्र के ओढ़ा गांव में कार की टक्कर से सड़क किनारे चल रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिस एंबुलेंस 108 ने सिरोही सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया।

जानकारी के अनुसार उदयपुर-पालनपुर फोर लाइन हाईवे स्थित रोहिड़ा थाना क्षेत्र के भुजेला हाईवे पर सड़क किनारे खड़ी कर ट्रेलर की टक्कर से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में भारजा निवासी कन्नू बहन और मनोज भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर रोहिड़ा थानाधिकारी जितेंद्र सिंह दल सहित मौके पर पहुंचे। दोनों भाइयों को एनएचएआई की एंबुलेंस ने इलाज के लिए आबूरोड के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। वहां दोनों की हालत चिंताजनक होने पर प्राथमिक उपचार के पश्चात उन्हें रेफर कर दिया, जिस पर परिजन उन्हें लेकर पालनपुर के लिए रवाना हो गए। वहीं, बरलूट थाना क्षेत्र के ओढ़ा गांव में सड़क किनारे पैदल चल रहे शिव (35) पुत्र खेमाराम को अनियंत्रित कर टक्कर मारकर घटनास्थल से फरार हो गई। हादसे की सूचना पर एंबुलेंस 108 के पायलट लोकेश मीना और मेल नर्स राजेश परमार मौके पर पहुंचे और गंभीर घायल को प्राथमिक उपचार देते हुए सिरोही सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लाकर भर्ती करवाया।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर