महापौर आयुक्त साझेदारी के विरोध में जो आंदोलन विगत दो माह से चल रहा है उसे आंदोलन को गति देते हुए द्वितीय चरण में मशाल जुलूस निकाला
सांय 6:00 बजे पुराना भीलवाड़ा में पुरानी धान मंडी में सभी कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र पारीक के नेतृत्व व प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य मनोज पालीवाल के सानिध्य में एकत्रित होने लगे यह अवसर था की भीलवाड़ा नगर निगम में जो महापौर वह आयुक्त साझेदारी के रूप में काम करते हुए भीलवाड़ा की जनता के साथ धोखा कर रहे हैं उसके विरोध स्वरूप जुलूस के द्वितीय चरण के रूप में पुरानी धान मंडी से दूधाधारी गोपाल मंदिर तक मसाल जुलूस लेकर के जाने का आयोजन किया गया
आंदोलन में महापौर आयुक्त साझेदारी मिलकर कर रहे हैं भ्रष्टाचार नगर निगम का भ्रष्टाचार बंद करो के नारे लगाते हुए पुरानी धान मंडी से मुख्य रोड से होते हुए दूधाधारी गोपाल मंदिर की शरण में गए प्रदर्शन को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र पारीक ने कहा कि महापौर बारंबार भीलवाड़ा की जनता के साथ धोखा कर रहे हैं भ्रम फैला रहे हैं और कोई कार्रवाई ग्राउंड पर नहीं हो रही है ऑटो टिपर की समस्या बनी हुई है एक व्यक्ति एक्स्ट्रा और होना चाहिए साथ में समय ऑटो टिप्पर आने चाहिए वह नहीं आ रहे हैं सिवरेज का कार्य बहुत ही घटिया हो रहा है उसका भुगतान नहीं होना चाहिए इन सभी मांगों को लेकर के चारभुजा जी की शरण में प्रार्थना कारी
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य मनोज पालीवाल ने कहा कि पूर्व में सोमवार को भीमगंज चौकी से चारभुजा नाथ बड़ा मंदिर तक जुलूस आया और महापौर ने अपना मीडिया में बयान भी जारी किया जबकि वह नेता प्रतिपक्ष को और आंदोलन करने वालों को समक्ष उपस्थित नहीं हो रहे हैं न हीं अपना स्वेत पत्र जारी कर रहे हैं 69 के कितने पट्टे बने कितनी फाइलें नगर निगम के अंदर है कितनी घूम गई है इस बात का श्वेत पत्र जारी करें सिवरेज का कार्य का कार्य जो नगर निगम द्वारा कराया जा रहा है बहुत ही घटिया और गलत हो रहा है उसका भुगतान नहीं होना चाहिए यह तीव्र गति से उसका भुगतान करने पर आमादा है भीलवाड़ा के नाले गंदगी से भरे पड़े हैं करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद भी नाले की सफाई पर्याप्त नहीं है बराबर नहीं है इन सब का जवाब दें सार्वजनिक मंच पर आकर के चर्चा करें लेकिन महापौर आना नहीं चाहते क्योंकि वह भ्रष्टाचार से गिरे हैं
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पार्षद प्रत्याशी दीपक पुरोहित ने कहा कि जीआई पाइप का सड़क के ऊपर निकला उसे 10 से 15 जने गिरकर के चोटिल हो चुके हैं फैक्चर हो चुके हैं लाखों रुपए का नुकसान उनको अस्पताल के अंदर दवाइयां का इलाज लेने से हो चुका है मराठा कॉलोनी के अंदर पीने का पानी नहीं जा रहा है और वार्ड के अंदर ऐसी जगह कार्य कराया जा रहा है जहां कार्य की आवश्यकता नहीं है खुलेआम भ्रष्टाचार हो रहा है वार्ड की जनता त्राहि त्राहि कर रही है और नगर निगम के महापौर भ्रष्टाचार में लिप्त है
कार्यक्रम में दीपक पुरोहित भंवर गुर्जर उमेश गाडरी दिनेश बासिता विपिन त्रिपाठी राजेश खोईवाल भगत प्रजापत बंसीलाल माली सुनील दत्त शर्मा भास्कर कैलाश कोली रवि कोली हिमांशु खोईवाल राजकुमार माली महावीर तुरकिया अभिषेक समदानी राहुल समदानी राजू व्यास रमेश खमेश्रा प्रवीण सोनी अनिल कोठारी ललित
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan