(दीपक शर्मा)पाली शहर की मंडिया रोड स्थित (नेशनल डाईम एण्ड प्रिटिंग वर्क्स ) फैक्ट्री में बायलर का पाइप फटने से अचानक आग लग गई एक बार तो हड़कंप मच गया मौके पर दमकल कर्मी पहुंचे फायरमैन रामलाल गहलोत ने बताया कि बायलर का पाइप फटने से हादसा होते-होते बच गया करीब आठ दमकल मौके पर पहुंची घटना पर काबू पाया मौके पर कोतवाली टीम भी पहुंच गई एक बार तो अपना तफरी का माहौल हो गया
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan