Explore

Search
Close this search box.

Search

November 2, 2024 1:44 pm


लेटेस्ट न्यूज़

ड्राइवर मर्डर केस में दो इनामी बदमाश गिरफ्तार; 3 साल पहले कहासुनी के बाद की थी हत्या, नीमकाथाना से पकड़ा

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

भीलवाड़ा। जिले की प्रतापनगर थाना पुलिस ने पटेल नगर श्रीजी विहार में 2021 में हुई ट्रक ड्राइवर की हत्या के मामले में दो इनामी बदमाशों को नीमकाथाना से गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों पर पांच-पांच हजार का इनाम घोषित किया था। आरोपी फरार चल रहे थे। कुल 6 आरोपियों ने पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए हत्या की थी।

यह था मामला

एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया- प्रतापनगर थाना क्षेत्र के पटेलनगर विस्तार में पिता के साथ किराए के मकान में रहने वाले ट्रक ड्राइवर भरत शर्मा (30) पुत्र मांगीलाल निवासी ब्रह्मपुरी की 25 जून 2021 की रात को कुछ लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। ड्राइवर को कपड़ा-परचून सामान भरकर इंदौर जाना था, ट्रक में खराबी आने से वह ट्रांसपोर्टनगर स्थित गोदाम से घर जाने के लिए साथी ट्रक ड्राइवर के साथ निकला। चित्तौड़ रोड ओवरब्रिज के पास उतरकर घर चला गया था। देर रात बदमाश उसे घर से बुलाकर ले गए तथा उसके हाथ-पैर तोड़ हत्या कर शव को घर से डेढ़ किमी दूर श्रीजी विहार के गेट के सामने खाली भूखंड में पटक गए। रात करीब 3 बजे उसका शव मिला था।

चार आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके

इस मामले में फरार चल रहे प्रतापनगर थाना क्षेत्र में बाबाधाम के पास, गायत्रीनगर निवासी देवेन्द्र कोली उर्फ बंटी पुत्र बुद्धिप्रसाद कोली और महाराज के होटल के पास शिवनगर निवासी दशरथ सिंह पुत्र रणजीतसिंह राणावत को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में 4 आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।

5-5 हजार रुपए इनाम घोषित था

दोनों आरोपी लंबे समय से फरार थे इनकी गिरफ्तारी के लिए इन दोनों पर 5-5 हजार रुपए के इनाम घोषित किए गए।

मामूली झगड़े के बाद कर दी हत्या

बताया गया कि आरोपियों और ड्राइवर भरत के बीच पटेलनगर विस्तार चौराहा पर किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। इसी का बदला लेने के लिए आरोपियों ने उसे घर से बुलाकर बेरहमी से हत्या कर दी।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर