जोधपुर। फलोदी जिले में अब बदमाश सड़क पर खड़ी गाड़ियों से डीजल चुराने वाली गैंग सक्रिय है। ये गैंग महज दस मिनट में टंकी से पूरा डीजल निकालकर ले जाती है। ट्रक जब स्टार्ट नहीं होता है तब चालक को पता चलता है कि उसकी गाड़ी से डीजल चोरी हो चुका है इसको लेकर ऐसा ही एक मामला फलोदी जिले के मतोडा थाने में दर्ज हुआहै। थाने में हरिदास वैष्णव निवासी बेलवा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। बताया कि वो ट्रक चलाने का काम करते हैं। रात्रि के समय उन्होंने एक पेट्रोल पंप पर ट्रक को डीजल भरवा कर खड़ा किया था। रात के समय एक स्विफ्ट गाड़ी आई और उन्होंने उनकी गाड़ियों से डीजल निकाल दिया।
ट्रक मालिक गोपाराम ने बताया की उनके पत्थर ढुलाई के ट्रक हैं। जो रात के समय पेट्रोल पंप पर खड़े किए थे। रात को दोनों गाड़ियों से 195 लीटर डीजल निकाल कर स्विफ्ट कार में सवार बदमाश चले गए। इसका सीसीटीवी फुटेज भी पेट्रोल पंप पर लगे कैमरे में कैद हो गया। गोपाराम ने बताया कि यह गैंग पिछले करीब तीन माह से एक्टिव है। जो रात के समय आराम करने वाले ट्रक चालकों के ट्रक से डीजल चुराकर भाग जाती है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के आधार पर कार सवार बदमाशों का पता लगाने में जुटी हुई है।