अजमेर। 13 साल से डकैती के मामले में फरार आरोपी को गंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को बस स्टैंड से पकड़ा हैं। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में जुटी है। जिसे कोर्ट में पेश कर पुलिस अग्रिम अनुसंधान करेगी। गंज थाने के ASI असलम खान ने बताया कि लंबे समय से फरार आरोपी का कोर्ट ने स्थाई वारंट जारी किया था। आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग जगह पर दबिश दी जा रही थी। 2013 में डकैती का मामला था। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर बस स्टैंड पर दबिश देकर आरोपी को पकड़ लिया है। टीम ने कार्रवाई करते हुए आदर्श नगर निवासी विजय सिंधी पुत्र वासुमल सिंधी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक रिकार्ड भी खंगाल रही है। आरोपी को पूछताछ के बाद पुलिस कोर्ट में पेश कर अग्रिम अनुसंधान करेगी।

लेटेस्ट न्यूज़
लायंस क्लब भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी द्वारा सेवा संकल्प का निर्वाह आओ खुशियां बाटे
September 26, 2025
3:12 pm
Exploring Stocks Outside the Headlines
September 26, 2025
1:07 am

13 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार; डकैती के मामले में बस स्टैंड से पकड़ा, पुलिस कर रही पूछताछ


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान