शहर के विकास को लेकर चर्चा हुई
सुमेरपुर भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा पूर्व जिलाध्यक्ष, नगर निकाय प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक एवं पार्षद प्रेमचंद बरुत,भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक पंकज घोड़ावत ने सुमेरपुर नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी श्री मगराज चौधरी के पदस्थापन करने पर माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया। राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता को सुलभ उपलब्ध कराने,नगर की ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू करने ,फुटपाथ अतिक्रमण मुक्त करने एवं शहर की सफाई व्यवस्था एवं मौसमी बीमारियों एवं मच्छरों की रोकथाम हेतु डीडीटी छिड़काव और फॉगिंग करवाने एवं नगर में बंध पड़े सीसी कैमरे शुरू करवाने का आग्रह किया प्रेमचंद बरुत पार्षद ने चौधरी से विशेष आग्रह कर शहर की सड़को को दीपावली से पहले नवीन करण व रिपेयरिंग कर आम जनता-जनार्दन को राहत मिल सके ।