अजमेर। जिले में 12वीं कक्षा की छात्रा से अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां ने पड़ोस में रहने वाले एक युवक पर आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दी है। पुलिस ने पोक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शहर के एक थाने में पीड़ित की मां ने शिकायत देकर बताया- उसकी नाबालिग पुत्री 12वीं कक्षा में पढ़ती है। पड़ोस में रहने वाला युवक उसे आए दिन परेशान करता है। सितंबर 2024 में भी बेटी के साथ अश्लील हरकत की गई। आरोपी के द्वारा धमकी दी गई कि वह उसने बदनाम कर देगा।
पीड़ित मां ने पुलिस को बताया- आरोपी ने एक दिन शराब के नशे में उनसे गाली-गलौज की। कई बार अश्लील हरकत करने की कोशिश भी की थी। आरोपी के बार-बार परेशान करने से बेटी डरी हुई है। पुलिस ने आरोपी पड़ोसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।