Explore

Search
Close this search box.

Search

November 2, 2024 1:52 pm


लेटेस्ट न्यूज़

गुरला में नवरात्रि की मची धूम : बच्चों से लेकर बड़ों तक ने किया डांडिया

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

गुरला :- नेशनल हाईवे 758 स्थित गुरला में शारदीय नवरात्रि की धूम मची हुई है।  रेगर मोहल्ला स्थित रामदेव मंदिर बस स्टेंड राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में  में गरबा नृत्य के आयोजन लोगों को खूब लुभा रहे हैं। रंग-बिरंगे परिधानों में सजी-धजी महिलाएं और युवतियां उत्साह से गरबा नृत्य में भाग ले रही हैं इनकी थिरकती हुई डांडिया देखते ही बन रही हैं। शाम ढलते ही गरबा स्थल जगमगा उठते हैं। महिलाओं और युवतियों के साथ-साथ बच्चे भी डांडिया खेलने में मस्त रहते हैं। रात दस बजे तक डांडिया की थाप हर ओर सुनाई देती है। गुजराती गरबा गीतों पर थिरकते युवाओं को देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी है। युवाओं में गरबा को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। वे खूबसूरत पोशाक पहनकर गरबा कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं  स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुतियां दे रहे हैं। वहीं, कई स्थानों पर साउंड सिस्टम के सहारे गरबा खेला जा रहा है। गुरला में बस स्टेंड स्थित बालिका विद्यालय समेत विभिन्न गरबा मंडलों द्वारा आयोजित महोत्सव में गरबा डांडिया नृत्य जोरों पर है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर