अजमेर। जिले में ऑनलाइन ठगी की वारदातें लगातार बढ़ रही है। ठगों ने एक बार फिर ट्रक ड्राइवर का फोन हैक कर ई सिम जनरेट की और यूपीआई आईडी बनाकर उसके अकाउंट से 4 लाख रुपए विड्रोल कर लिए। पीड़ित ने मामले की शिकायत साइबर थाने में दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मांगलियावास निवासी पूनम सिंह सांवरलाल ने थाने पर मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़ित ने शिकायत देकर बताया कि वह एक ट्रक ड्राइवर है। उसके मोबाइल को किसी ने हैक कर एक्सेस ले लिया। बाद में उसके नाम से ई सिम जनरेट की गई।
ड्राइवर ने बताया कि ई सिम जनरेट करने के बाद यूपीआई आईडी बनाकर उसके अकाउंट से अलग-अलग ट्रांजैक्शन के जरिए चार लाख रुपए विड्रोल कर लिए। इसे लेकर जब वह मांगलियावास थाने पहुंचा तो उसे साइबर थाना अजमेर भेज दिया। जब वह साइबर थाना पहुंचा तब भी उसकी कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिससे वह परेशान हो गया। ड्राइवर ने परेशान होकर मामले की शिकायत अजमेर एसपी को दी थी। एसपी के निर्देश पर साइबर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।