अजमेर। जिले के आदर्शनगर थाना इलाके से चार महीने पहले 8 लाख रुपए का कैश और करीब 14 लाख रुपए के गहने लेकर घर से फरार विवाहिता ने पति के ही चचेरे भाई से शादी कर ली। अब विवाहिता के पति सुरेश गुर्जर ने अदालत में इस्तगासा पेश कर न्याय की गुहार लगाई है। कोर्ट ने मामले में पुलिस को मुकदमा दर्ज कर जांच के आदेश दिए हैं। आदर्श नगर थाना पुलिस ने विवाहिता अक्षिता और उसके परिजनों के खिलाफ धोखाधड़ी कर जेवर-नकदी हड़पने सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।
झूठे मुकदमे में फंसाने की दी धमकी
आदर्श नगर निवासी सुरेश कुमार गुर्जर पुत्र सोपाल राम ने बताया- वह कर्नाटक में मिठाई की दुकान संचालित करता है। उसकी शादी अक्षिता गुर्जर के साथ 2015 में हुई थी। दोनों के दो बच्चे हैं। 14 जून 2024 को अक्षिता नाबालिग बेटी के साथ घर से चली गई। वह अपने साथ करीब 8 लाख रुपए कैश और करीब 14 लाख कीमत के सोने-चांदी के जेवर भी लेकर गई। उसे हर संभावित जगह पर तलाश किया गया लेकिन वह नहीं मिली। आदर्श नगर थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई थी लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इस बीच जानकारी मिली है पत्नी ने उसके चचेरे देवर दिनेश गुर्जर के साथ गाजियाबाद में गैर कानूनी रूप से दूसरी शादी कर रजिस्टर्ड भी करवा लिया है। अक्षिता ने उसे शादी का पंजीयन प्रमाण-पत्र सोशल मीडिया के माध्यम से भेजकर धमकी दी है कि पुलिस में उसका रसूखात है। उसे ढूंढने की कोशिश न करें। वरना वह उसके पूरे परिवार के खिलाफ झूठे आरोप लगाकर जेल भिजवा देगी।