Explore

Search
Close this search box.

Search

November 2, 2024 2:35 pm


लेटेस्ट न्यूज़

सफाई कर्मियों को देख रुके निगम कमिश्नर : बोले- ये शहर आपके जिम्मे है, दुकानदारों से गंदगी ना फैलाने को कहा

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

अलवर। नगर निगम के नए कमिश्नर जितेंद्र सिंह नरूका गुरुवार सुबह अलवर शहर के सेक्टर 5 में सफाई का मौका मुआयना करने पहुंचे गए। जहां उनको सफाई कर्मी मिले उनसे बातचीत की। सबको मोटिवेट करते हुए कहा कि ये शहर आपके जिम्मे है। जैसा दिखाना चाहोगे वैसा ही नजर आएगा। वहीं आमजन से कहा कि सबसे अधिक जिम्मेदारी हम सबकी है। एक-दूसरे को देखकर सफाई और बेहतर हो सकती है। वहीं दुकानदारों से बोले कि कचरा केवल कचरा संग्रहण करने वाले वाहन में ही डालेंगे तो कुछ दिनों के बाद ही बदलाव नजर आना शुरू हो जाएगा।

सफाई कर्मचारियों से मिले

नगर निगम के आयुक्त जितेंद्र सिंह नरूका ने मुख्य मार्गों पर सफाई कर रहे कर्मचारियों को देखकर गाड़ी को रुकवाया। फिर उनसे बातचीत की। बाद में दुकानदारों से मिले। सबको कहा कि सफाई व्यवस्था में सहयोग करें और गंदगी नहीं फैलाएं। उन्होंने कहा कि निर्धारित कचरा संग्रहण वाहन में ही प्रतिदिन कचरा डालें, ताकि साफ सफाई बनी रहे। इसके अलावा आयुक्त ने कचरा संग्रहण के वाहनों को टीचिंग ग्राउंड तक ले जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर