अलवर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अलवर एवं सामान्य चिकित्सालय अलवर के संयुक्त तत्वावधान में ‘‘विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस‘‘ के उपलक्ष्य में IMA हॉल, सामान्य चिकित्सालय, अलवर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिला जज हरेंद्र सिंह ने बताया विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आयोजित शिविर में अलवर मुख्यालय के न्यायिक अधिकारीगण, सामान्य अस्पताल में डॉक्टर, नर्सिंगकर्मी, नर्सिंग छात्र/छात्राऐं एवं अन्य ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस हर वर्ष 10 अक्टूबर को दुनिया भर में मानसिक स्वास्थ्य पर प्रकाश डालने, मानसिक स्वास्थ्य मुद्दों पर जागरूकता बढाने एवं मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करने वाले लोगों का समर्थन करने के प्रयासों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मनाया जाता है।
मानसिक स्वास्थ्य विषय पर प्रश्नोत्तरी सत्र का भी आयोजन किया जाएगा। विधिक जागरूकता शिविर के सफल आयोजन के लिए प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील चौहान सहित अन्य डॉक्टर ने आवश्यक जानकारी दी। आई.एम.ए. हॉल का निरीक्षण किया गया। इस कार्यक्रम में न्यायिक अधिकारीगण, अभिभाषक संघ अलवर के अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारीगण, लीगल एड डिफेंस काउंसिल, पीएलवी तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के स्टॉफ शामिल रहे।