Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 12:54 am


लेटेस्ट न्यूज़

आईजी अजय पाल लांबा पहुंचे भिवाड़ी : बोले-लोकेशन ट्रेस मामले में होगी कड़ी कार्रवाई, पुलिस के अपराध को जस्टिफाई नहीं किया जा सकता

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

अलवर। भिवाड़ी साइबर सेल द्वारा एसपी के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करने के मामले के बाद जयपुर रेंज के आईजी अजय पाल लांबा बुधवार को भिवाड़ी पहुंचे। यहां पहुंचते ही सबसे पहले उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और इसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरे मामले की जानकारी साझा की। इस दौरान उनके साथ भिवाड़ी एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी और एडिशनल एसपी अतुल साहू भी मौजूद थे। आईजी अजय पाल लांबा ने बताया कि यह भिवाड़ी में उनका पहला दौरा है और यहां कानून-व्यवस्था के साथ अपराध के बढ़ते मामलों पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों से अपराध को नियंत्रित करने और कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के उपायों पर विचार-विमर्श करने का निर्देश दिया। इसके अलावा, सीएलजी सदस्य, पुलिस मित्र, सखी सुरक्षा और व्यापार मंडल के साथ भी बैठक की जाएगी, ताकि पुलिस और जनता के बीच आपसी विश्वास को मजबूत किया जा सके। साथ ही पुलिस महकमे में सुधार के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों से सुझाव भी मांगे जाएंगे।

साइबर सेल मामले पर कार्रवाई

भिवाड़ी साइबर सेल द्वारा एसपी की मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने के मामले पर आईजी ने कहा कि यह एक गंभीर मामला है। इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल अधिकारियों या कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। विभागीय नियमों के विपरीत काम करने वाले किसी भी पुलिसकर्मी के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। इस घटना में और कौन लोग शामिल हैं, इस पर भी जांच जारी है।

कमलेश ज्वेलर्स हत्याकांड

कमलेश ज्वेलर्स हत्याकांड के मामले पर आईजी ने बताया कि यह एक वीभत्स घटना थी, जिसमें कुछ अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बाकी फरार अपराधियों पर भी सख्त नजर रखी जा रही है। बाहर से आई गैंग्स को स्थानीय सहयोग मिला था, जिसकी वजह से यह घटना संभव हो पाई। पुलिस अब स्थानीय इनपुट्स को खंगाल रही है ताकि ऐसे मामलों को रोका जा सके।

आगामी त्योहारी सीजन में सुरक्षा कड़ी

दीपावली और अन्य त्योहारों के मद्देनजर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करेगी। आईजी लांबा ने बताया कि शहर में गश्त को बढ़ाया जाएगा, नाकाबंदी की जाएगी और संदिग्ध लोगों की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। कैश ट्रांजेक्शन वाले क्षेत्रों में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी और जेल से आने-जाने वाले लोगों पर भी कड़ी निगरानी रखी जाएगी।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर