जोधपुर। जिले के सालावास गांव से गुजर रही सीएनजी गैस लाइप लाइन में शुक्रवार सुबह अचानक लीकेज हो गया। लीकेज के बाद पाइप लाइन से गैस तेजी से बाहर निकलने लगी। जिससे गांव में दहशत फैल गई। घटना स्थल के पास ही पुल का निर्माण कार्य चल रहा है। वहां मौके पर मौजूद लोगों पहले लीकेज पोइंट से दूर भागे और उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। जानकारी मिलने के बाद विवेक विहार व बोरानाडा थाना पुलिस का जप्ता मौके के पर पहुंचा। वहीं सूचना मिलने के बाद गैस कम्पनी की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। करीब आधे घंटे तक गांव में गैस फैलती रही। अब टीम द्वारा लीकेज को बंद करने के प्रयास किए जा रहे है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार सालावास गांव में पुल क निर्माण कार्य चल रहा है। शुक्रवार सुबह निर्माण कार्य के दौरान पुल के नीचे जमीन से गुजर रही सीएनजी गैस लाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे सीएनजी गैस तेज आवाज के साथ बाहर निकलने लग गई। गैस से हादसा होने के डर से लोग मौके से भागने लगे।
दो थानों का पुलिस जाप्ता पहुंचा मौके पर
गैस लीकेज की सूचना मिलते ही विवेक विहार व बोरानाड़ा थाना क्षेत्र का पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने मौके पर गंभीरता बरतते हुए लोगों को गैस लीकेज से काफी दूर कर दिया।