अजमेर। जिले में चेन स्नेचिंग की वारदात लगातार बढ़ रही है। एक बार फिर बदमाशों ने घर के बाहर टहल रही बुजुर्ग महिला को वारदात का शिकार बनाया है। विनायक विहार कॉलोनी में दो बाइक सवार बदमाश महिला की सोने की चेन लेकर फरार हो गए। पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है। विनायक विहार कॉलोनी जयपुर रोड भूणाबाय, अजमेर निवासी तुषार शर्मा पुत्र स्व. उमेश शर्मा ने बताया कि उनकी मां नीलम शर्मा (65) सुबह घर के बाहर ही टहलने के लिए निकली थीं। उसी दौरान बाइक पर दो बदमाश उनकी गली में आए। जिन्होंने नीलम से पूछा कि आंटी यह गली चांदी प्रति आगे बंद है क्या ? उन्होंने जब गली को बंद बताया तो बाइकर्स ने बाइक को मोड़ लिया। जैसे ही उनका ध्यान भटका एक बदमाश ने उनके गले पर झपट्टा मार सोने की दो तोला वजनी चेन को तोड़ लिया। अचानक हुई घटना से वे घबरा गई। फिर भी उन्होंने शोर मचा दिया लेकिन तब तक आरोपित बाइक तेज चलाकर चम्पत हो गए। पुलिस को प्रारंभिक जांच में घर के निकट ही एक प्रतिष्ठान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपितों का फुटेज मिल गया। दोनों ने काले रंग के कपड़े पहने हुए थे। सिविल लाइन थाना पुलिस पीड़ित महिला की शिकायत पर मामले की जांच में जुटी है।

लेटेस्ट न्यूज़
सड़क हादसे में एलडीसी की मौत, रोड क्रॉस करने के दौरान तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर
June 28, 2025
4:51 pm
जहरीला पदार्थ खाने से कारीगर की मौत, पति-पत्नी के बीच अक्सर होता था झगड़ा
June 28, 2025
3:31 pm
अधिकारी नही पंहुचे तो कुर्सी के चिपकाया ज्ञापन
June 28, 2025
3:28 pm
युवक के सीने में घुसा मवेशी का सिंग, लंग्स डेमेज; पत्नी को लेने ससुराल जा रहा था
June 28, 2025
3:06 pm

घर के बाहर टहल रही बुजुर्ग महिला से लूट : बाइक पर आए दो बदमाश सोने की चेन खींचकर भागे, सीसीटीवी में दिखे


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान