अजमेर। जिले की गेगल थाना पुलिस ने राह चलते युवक पर जानलेवा हमला करने के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाप्रभारी भवानी सिंह ने बताया कि आरोपी स्कूल के पास बांसेली, पुष्कर निवासी भैरूसिंह (26) पुत्र धारूसिंह उर्फ धारासिंह राव और राधा माधव साइजिंग के सामने अग्रसेन विहार मदनगंज-किशनगढ़ निवासी राकेश गवारिया उर्फ राका (24) पुत्र सीताराम है।
उन्होंने बताया कि मामले में परिवादी किशनगढ़ शहर निवासी जितेन्द्र सिंह राव ने 11 सितम्बर को रिपोर्ट दी थी कि वह उसके साथी कन्हैयापुरी के साथ बोलेरो कार से अजमेर से किशनगढ़ जा रहा था। गेगल टोल प्लाजा के निकट स्कार्पियो कार में सवार आरोपित भैरूसिंह व अन्य ने वाहन आगे लगाकर उसे रोका और जानलेवा हमला कर उसे घायल कर दिया। उसके पर्चा बयान पर मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने आरोपित भैरूसिंह को टॉप-10 में चिन्हित कर उसकी तलाश में कई जगह दबिश दी। मुखबिर की सूचना पर टीम ने भैरूसिंह व राकेश गवारिया को गिरफ्तार कर लिया। जिनसे हमले में प्रयुक्त स्कार्पियो कार व डंडे आदि भी जब्त किया गया है। पुलिस टीम में एसएचओ भवानीसिंह, को एएसआई विश्रामलाल, नवलसिंह, रिश्वेन्द्र सिंह व हरि रिणवा शामिल हैं।