बालोतरा। जिले में एक बंद मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिससे ऊपर की मंजिल के कमरे में रखा सिलेंडर फट गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई जन हानि नहीं हुई। आग की सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। घटना लूणो का चौक में गुरुवार रात 8 बजे की है।
जानकारी के अनुसार लूणो का चौक में स्थित गौतमचंद कांकरिया के बंद मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिससे उपर की मंजिल में कमरे में रखा सिलेंडर फट गया। आग की लपटे और तेज धमाके की आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि हादसे के समय मकान में कोई सामान नहीं था। जिससे बड़ा हादसा टल गया। वहीं पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। एएसआई पुरखाराम ने बताया कि आग लगने की सूचना मिली थी तो तुरंत मौके पर पहुंचे। वहीं घटना में कोई जन हानि नहीं हुई।