भीलवाड़ा। आज पतंजलि के पांचो संगठन योग समिति, महिला योग समिति, भारत स्वाभिमान न्यास, किसान सेवा समिति, युवा भारत के जिला एवं तहसील प्रभारीयों की मासिक समीक्षा बैठक संरक्षक भूपेंद्र मोगरा के मुख्य आतिथ्य एवं कोषाध्यक्ष रजनीकांत शर्मा की अध्यक्षता तथा संगठन के जिला प्रभारी भीमाराम, भंवरलाल शर्मा ,पीयूष शर्मा के विशिष्ट आतिथ्य में पथिक नगर बड़े पार्क की नियमित योग कक्षा में आयोजित हुई। मासिक समीक्षा बैठक में हरिद्वार से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले मुख्य योग शिक्षक प्रेम शंकर जोशी ,रतन सिंह चौहान का तिलक लगाकर ऊपरना पहना कर, पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से प्राप्त, प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया। तथा भीलवाड़ा में विभिन्न स्थानों पर नियमित नि:शुल्क योग कक्षा संचालित करने वाले योग शिक्षक दुर्गा लाल जोशी, घनश्याम गेहानी, योगेंद्र सक्सेना, भीमाराम, भंवरलाल शर्मा, पीयूष शर्मा, प्रेम हजूरी ,प्रेम शंकर जोशी ,रतन सिंह चौहान को पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से प्राप्त पतंजलि की जैकेट प्रदान की गई। अतिथियों ने बैठक को संबोधित करते हुए जिले में योग प्राणायाम का प्रचार कर योग साधकों की संख्या बढ़ाने एवं जिला योग प्रभारी भंवरलाल शर्मा के लिए स्वामी रामदेव द्वारा घोषित बड़ी गाड़ी शीघ्र हरिद्वार पतंजलि से प्राप्त करने का निर्णय लिया गया। जिले में सामान्य खर्चों के लिए संरक्षक भूपेंद्र मोगरा ने 25000/- रुपए की नगद राशि देने की घोषणा की। तथा प्रत्येक जिला पदाधिकारी से ₹1100/-रुपए का अंशदान प्राप्त करने का निर्णय लिया इस अवसर पर प्रकाश गोस्वामी, रेखा आगाल, शोभा जागेटिया, जटाशंकर वंदना राजोरा रतनलाल सोनी रमेश बांगड़ , सुशीला बाहेती, मधु लखारा सहित सभी योग साधकों ने दुर्गा अष्टमी के अवसर पर आंख बंद कर शुभ संकल्पों के चार्ट पर अंगुली रखने पर अंगुली के नीचे चार्ट पर लिखे शुभ संकल्प की पालना करने वचन दिया।

लेटेस्ट न्यूज़
Ways to Invest in American Companies
September 1, 2025
9:12 pm
How Market Cap Shapes Risk and Return
September 1, 2025
9:11 pm
Investing in IPO Stocks
September 1, 2025
9:07 pm
How Newcomers Enter the American Market
September 1, 2025
9:06 pm

पतंजलि परिवार की बैठक में किया, मुख्य योग शिक्षकों का सम्मान


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान