एपीओ हुए खटीक पुनः बने राजेन्द्र मार्ग स्कूल के प्रिंसिपल।
भीलवाड़ा/गत् दिनों शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी कर राजेन्द्र मार्ग विद्यालय प्रिंसिपल डॉ. श्यामलाल खटीक को एपीओ कर दिया था और अजमेर शिक्षा विभाग मुख्यालय कर दिया था। लेकिन प्रिंसिपल खटीक को विभागीय आदेश पर राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर स्टे मिल गया और उन्होंने आज पुनः विद्यालय पहुंचकर कार्यभार संभाल लिया। मिली जानकारी के अनुसार खटीक को प्रसाशनिक कारणों के चलते एपीओ गया किया था। ज्ञात रहे की लगभग तीन साल पुर्व खटीक ने राजेन्द्र मार्ग विद्यालय का चार्ज लेने के बाद काफी नवाचार किए और शैक्षणिक स्तर में भी सुधार के काफी प्रयास किए। वार्षिक परीक्षाओं में भी बेहतर परिणाम दिए।