अलवर। जिले में एक युवक से मारपीट करने का मामला सामने आया है। तीन युवकों ने उसे लात-घूसों से मारकर वीडियो बनाया। इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। शुक्रवार रात को मुकदमा दर्ज होने पर एक युवक को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पीड़ित और आरोपी ट्रांसपोर्ट का काम करते हैं। अरावली विहार थाना प्रभारी गुरुदत्त ने बताया- मूंगस्का जनता कॉलोनी निवासी अनुराग पाठक पुत्र जितेंद्र कुमार पाठक से मारपीट की गई है। मामले में युवक को गिरफ्तार किया गया है।
वीडियो डिलीट करने के लिए मांगे 20 हजार रुपए
युवक ने रिपोर्ट में बताया- उसे गुरुवार रात करीब साढ़े 8 बजे मुबीन नाम के युवक ने फोन कर बुलाया था। उसे कहा था कि कंपनी का काम है, ऑफिस आ जाओ। मना करने पर सोहिल खान और आसिफ जबरन उसे बाइक पर मुबीन के ऑफिस लेकर चले गए। वहां लात-घूसों से पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान एक वीडियो बनाता रहा। मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो डिलीट करने के लिए 20 हजार रुपए मांगे।
पहले भी कर चुके मारपीट
युवक का कहना है कि उससे जबरन कलमा भी पढ़ाया गया। आसिफ खान ने उससे भी मारपीट की थी। जिसका 2022 में एनईबी थाने में मकदमा दर्ज कराया था। उसके बाद अब मारपीट की है। अंदाजा नहीं लगा किस वजह से मारपीट की है। मारने वाले युवकों में से एक युवक सोहिल पूर्व मंत्री नसरू खान का भतीजा है। पीड़ित ने बताया कि उसके साथ करीब 10 मिनट तक मारपीट की है। जबड़े पर सुजन भी है। मुंह पूरा नहीं खुल पा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।