दौसा। जिला मुख्यालय पर शुक्रवार रात टाउन पुलिस चौकी के पास दुकान में चोरी का मामला सामने आया है। चोरों ने पहले दीवार तोड़कर सेंध लगाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। बाद में शटर तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।दुकान संचालक विमल कुमार खंडेलवाल ने कोतवाली पुलिस को घटनाक्रम की सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जानकारी ली। यहां पुलिस चौकी से 50 मीटर दूर गुप्तेश्वर सर्कल पर स्थित किराना की दुकान को चोरों ने निशाना बनाया। संचालक ने बताया कि रात को ताला लगाकर घर गया था कि सुबह लौटने पर दुकान का ताला टूटा मिला। चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर दुकान से 10 हजार नकदी समेत बादाम, काजू, घी, साबुन, बीड़ी गुटखा, सिगरेट सहित हजारों का सामान पार कर ले गए।
वारदात को अंजाम देते वक्त चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया। यहां चोरों ने पहले दुकान के पीछे से दीवार को तोड़ा लेकिन दो दीवार होने के वजह से दूसरी दीवार नहीं तोड़ पाए। बाद में दुकान के शटर को तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने साक्ष्य जुटाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।