जयपुर। जिले में आज एक आग लगी कार सड़क पर चलती रही। कार ने आगे खड़ी एक बाइक को टक्कर मार दी। फिर आगे बढ़ने लगी। आखिर डिवाइडर से टकराकर रुकी। कार में आग लगने की जानकारी मिलने पर दमकल मौके पर पहुंची। आग को कंट्रोल किया। घटना एलिवेटेड रोड से अजमेर रोड पर उतरते वक्त सोडाला इलाके में हुई। इस दौरान किसी को चोट नहीं आई। कार जितेंद्र जांगिड़ चला रहे थे। जो मानसरोवर की पत्रकार कॉलोनी स्थित दिव्य दर्शन अपार्टमेंट में रहते हैं। जितेंद्र ने बताया- आज करीब 1.45 बजे एलिवेटेड रोड से उतरने के दौरान एसी से धुआं आने लगा था। भाई को फोन किया तो उसने कार का बोनट खोलकर देखने के लिए कहा। कार से नीचे उतरकर बोनट खोलकर देखा तो आग लग रही थी। इस दौरान लोग एकत्रित हो गए
आग के कारण खराब हुआ हैंड ब्रेक
लोगों ने कार की आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन इतनी देर में आग बढ़ गई। कार हैंड ब्रेक पर थी। आग लगने से कार का हैंड ब्रेक खराब गया। कार एलिवेटेड रोड की ढलान पर चलने लगी। इसी दौरान कार के आगे एक बाइक खड़ी थी। उसे टक्कर मार कार आगे बढ़ गई।
कार का पूरा सामान राख हुआ
फायर ऑफिसर दिनेश ने बताया- कार में आग लगने की जानकारी मिलने पर 22 गोदाम से एक दमकल रवाना की गई। मौके पर देखा तो कार से आग की लपटे निकल रही थीं।आग को कंट्रोल किया तब तक कार पूरी तरह से जल कर राख हो गई थी। कार में रखा हुआ सामान भी जल चुका था। ट्रैफिक पुलिस के सिपाही दीपक ने बताया- एलिवेटेड रोड पर जाम लगने से पता चला कि कार में आग लगी हुई है। हम लोग मौके पर पहुंचे। उसी दौरान कार नीचे उतरने लगी। कार का लोगों ने पीछा भी किया, लेकिन उसे कैसे रोकते। बर्निंग कार नीचे आई तो ट्रैफिक हटाने का प्रयास किया। इससे किसी को भी कोई चोट नहीं आई।