Explore

Search

August 2, 2025 5:16 pm


द्विवेणी पथ संचलन दिया “संघे शक्ति कलौ युगे” का सन्देश।

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बिजयनगर ब्यावर।बिजयनगर खंड मे विजया दशमी उत्सव के उपलक्ष मे आयोजित सिंह गर्जना द्विवेणी पथ संचलन शहर के मुख्य मार्गो से गुजरा।

सिंह गर्जना द्विवेणी पथ संचलन मे हजारों की संख्या में राष्ट्रीय स्वयंसेवको ने लिया भाग।पथ संचलन पर शहरवासियों ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर किया स्वागत।द्विवेणी पथ संचलन शहर के दो अलग अलग जगहों से शुरू किया गया जिसका अद्भुत संगम विवेकानन्द चौराहे पर हुआ। जहां सैकड़ों की संख्या में उपस्थित शहरवासियों ने अद्भुत द्विवेणी संगम को देखकर मन प्रफुलित हो उठा।द्विवेणी पथ संचलन राजनगर चौसला तारों का खेड़ा सुभाषनगर शास्त्री कॉलोनी तेजा चौक सथाना बाजार सब्जी मंडी गणेश मंदिर रेलवे-स्टेशन पीपली चौराहा होते हुए कृषि मंडी पहुँचा जहा द्विवेणी पथ संचलन सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम के दौरान मुख्यवक्ता विभाग प्रचारक शिवराज जी ने मार्गदर्शन प्रदान किया। अध्यक्षता खंड संघचालक निर्मल बाफना ने की। पथ संचलन के दौरान बाल स्वयंसेवकों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। पथ संचलन के दौरान यातायात व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मसुदा डिप्टी सज्जन सिंह व थानाधिकारी करण सिंह ने जगह जगह पुलिस जवान तैनात रखे।

Author: AKSHAY OJHA

namasterajsthan

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर