Explore

Search

July 6, 2025 11:51 am


माताजी के नेजे निकाल कर किया ज्वारा विसर्जन*

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

गुरला :-(*बद्री लाल माली*) नेशनल हाईवे 758 स्थित गुरला में नवरात्रि समापन के उपलक्ष में रविवार को माताजी गोरा जी भेरू जी मंदिर से गांवों के रणजीत तालाब पर माताजी की शाही सवारी गाजे-बाजे ढोल- नगाड़े के साथ शोभायात्रा नेजा ( निशान ) पहुंची । माता रानी के पूजन व ज्वारे का विसर्जन किया गया तथा माता रानी की शोभायात्रा नेजा निकाला गया ।

रणजीत सागर तालाब के घाट पर पहुंचे । नेजा कार्यक्रम से माता रानी की पूजा अर्चना की गई । नेजा में आसपास के गांवों से ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और नेजा का आनंद लिया चावंडामाता गोरा भेरू नाथ नारसिह माता कालका माताजी के साथ से शुरू होकर धर्माऊ रणजीत तालाब,के स्थान से होते हुए गांव के विभिन्न मार्गो से होते हुए पुनः माताजी के स्थान पर संपन्न होता है ।

Author: AKSHAY OJHA

namasterajsthan

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर