जैसलमेर के गीता आश्रम चौराहे पर नगरपरिषद ने हटाया अतिक्रमण
माननीय उच्च न्यायालय जोधपुर के आदेशों के एक पक्ष को कब्जा सुपुर्द करने और दूसरे पक्ष का कब्जा हटाने के लिए नगर परिषद जैसलमेर ने की बड़ी कार्यवाही, भारी पुलिस जाब्ता रहा मौजूद, पैसे का खेल कैसे काम करता हैं ये इस मामले से समझिए, जिसका कब्जा हटाया गया हैं उनका शुरू से लेकर आज तक इस जगह पर कब्जा रहा हैं वहीं जिसके पक्ष में कब्जा सौंपा जाना हैं उसने कच्ची बस्ती के नाम पैसों के बल पर पट्टा बनवा दिया।
एक युवक चढ़ा टॉवर पर
थोड़ी देर पहले कोर्ट के आदेश से नगरपरिषद अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के विरोध में एक पक्ष के एक युवक चढ़े दूरदर्शन रिले केंद्र के टावर पर, पीछे चढ़े पुलिस के 3 जवान, पुलिस द्वारा टॉवर पर चढ़े युवक को की जा रही हैं समझाइश।
पुलिस स्थिति को नियंत्रण के कर रही प्रयास
नगरपरिषद द्वारा कोर्ट के आदेश से अतिक्रमण हटाने के मामले ने पकड़ा तूल, मौके पर मचा बवाल, वहीं दूसरी तरफ युवक चढ़ा टॉवर पर तो कब्जाधारी अपने कब्जे पर वापिस कब्जा करने को कर रहे प्रयास, पुलिस मामले को नियंत्रण में लेने के कर रही प्रयास। जिले के बड़े अधिकारी मौके पर उपस्थित और टॉवर पर चढ़े युवक और पुलिसकर्मियों को सुरक्षित उतारने की हो रही हैं कवायद।
Author: seu ram
From Jaisalmer