Explore

Search

July 6, 2025 11:54 am


भीलवाडा पुलिस की बडी कार्यवाही हत्या का वांछित आरोपी गिरफ्तार।

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

10 माह से पुलिस थाना सदर व साईबर टीम कर रही थी तलाश।

विभिन्न राज्यो मे काट रहा था फरारी, घरवालो से मिलने के लिए आते वक्त किया गिरफ्ता

 धर्मेन्द्र सिंह जिला पुलिस अधीक्षक, भीलवाडा द्वारा पैंिडंग स्थाई वारंटी, उदघोषित एव वांछित अपराधीयों की गिरफ्तारी एवं धरपकड हेतु  विमल सिंह नेहरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, भीलवाडा के निर्देशन व  श्यामसुन्दर विश्नोई वृत्ताधिकारी वृत्त सदर के सुपरविजन मे  उगमाराम पु.नि थानाधिकारी थाना सदर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कि गई।

घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 10.02.2024 को थाना सदर पर प्रार्थीया  शांती देवी पत्नि कैलाश रेगर निवासी धुमडास थाना सदर भीलवाडा ने रिपोर्ट पेश की कि आज शाम को समय करीब 07.00 बजे किशन पुत्र भैरू बलाई ने मेरे घर के बाहर आकर आवाज दी ओर मेरे घर के अन्दर घुस गया और मेरे पति कैलाश के छाती, पैरो पर, पीठ पर एवं सिर मे लकडी से मारपीट की। मेरे पति घायल हो गये थे। मेरे पति को घीस कर बाहर लेकर आया। किशन बलाई ने मेरे पति के साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर दी है। उक्त रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 47/2024 धारा 302, 120बी भादस मे दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

पुलिस टीम द्वारा किये गयें प्रयासः– आरोपी किशन पुत्र भैरू बलाई निवासी धुमडास की तलाश एवं गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन कर समय-समय पर सकुनत पर दबिश दी गई परन्तु आरोपी अपनी गिरफ्तारी बचाते हुये लगातार सकुनत से रूहपोश होकर फरारी काटता रहा। जिसकी तलाश हेतु मुखबीर मामुर किये गये एवं राज्य एवं राज्य से बाहर टीमो को भेजा जाकर आरोपी की तलाश की गई परन्तु आरोपी किशन बलाई जो कि अपने पास किसी प्रकार का मोबाईल फोन नही रखता था एवं शराबी प्रवृर्ति का व्यक्ति था इसलिए तलाश नही हो सकी। तकनीकी सहायता से आरोपी का तलाश के हर संभव प्रयास किये गये एवं मामुर मुखबीरान से लगातार सम्पर्क रखा गया। आरोपी बैंगलोर, कर्नाटक, तमिलनाडु की तरफ फरारी काटता रहा दिनांक 13.10.2024 को मुखबीर सुचना पर जब आरोपी अपने घर वालो से मिलने के लिये घर आ रहा था तो गिरफ्तार किया गया।

गठित टीमः-

1.  उगमाराम पुलिस उप निरीक्षक थानाधिकारी थाना सदर भीलवाडा।

2.  आशीष कुमार ए.एस.आई मय टीम (साईबर सैल एस.पी.ऑफिस)।

3.  जयप्रकाश हैड कानि.183 पुलिस थाना सदर भीलवाडा।

4.  सचदेव कानि 2137पुलिस थाना सदर भीलवाडा। (विशेष योगदान)

5.  भंवर कानि 1924 पुलिस थाना सदर भीलवाडा। (विशेष योगदान)

6.  कमल किशोर कानि 632 पुलिस थाना सदर भीलवाडा।

 

गिरफ्तार आरोपीः-

1.  किशन पुत्र भैरू बलाई उम्र 24साल निवासी धुमडास थाना सदर भीलवाडा

Author: AKSHAY OJHA

namasterajsthan

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर