Explore

Search

March 22, 2025 2:05 pm


लेटेस्ट न्यूज़

डंपर की टक्कर से ट्रैक्टर के दो टुकड़े हुए : सड़क के दूसरे किनारे जाकर गिरी ट्रॉली, दो मजदूरों की मौत; डंपर ड्राइवर फरार

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

डीडवाना (डीडवाना-कुचामन)। डीडवाना में डंपर की टक्कर से ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए। ट्रैक्टर के आगे का हिस्सा अलग हो गया जबकि ट्रॉली उड़कर सड़क के दूसरे किनारे पर जाकर गिरी। हादसे में ट्रैक्टर में सवार दो मजदूरों की मौत हो गई। जबकि दो अन्य घायल हो गए। हादसे के बाद डंपर ड्राइवर फरार हो गया। घटना डीडवाना-नागौर हाईवे नं 458 पर डीडवाना से 11 किमी दूर कोलिया गांव में मंगलवार सुबह 4.30 बजे हुई। डीडवाना थाना के हेड कॉन्स्टेबल दशरथ सिंह ने बताया- हादसे की सूचना पर सुबह 5 बजे डीडवाना थाना से पुलिस मौके पर पहुंची। घायल मजदूरों को डीडवाना के बांगड़ अस्पताल पहुंचाया। शवों को बांगड़ हॉस्पिटल (डीडवाना) की मॉर्च्युरी में रखवाया।

नीमकाथाना से जोधपुर जा रहे थे मजदूर

हेड कॉन्स्टेबल दशरथ सिंह ने बताया- टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रॉली का ऊपरी हिस्सा अलग होकर सड़क के दूसरी तरफ जा गिरा। मजदूर उछलकर सड़क पर गिरे। हादसे में उदयपुरवाटी के पचलंगी गांव निवासी शंकर सिंह (42) और उसका बेटा पप्पू सिंह ट्रैक्टर में सवार थे। इनके अलावा नीमकाथाना के गांव ग्वाला निवासी ख्यालीराम सैनी (51) और बीजू भाकर भी थे। चारों ट्रैक्टर से सोमवार शाम 4.30 बजे नीमकाथाना से जोधपुर जाने के लिए निकले थे। डीडवाना में आज सुबह हादसा हो गया। हादसे में शंकर सिंह और ख्यालीराम की मौके पर ही मौत हो गई। उसके घर में पत्नी केसर देवी, दो बेटे 14 और 10 साल के और एक बेटी 12 साल की है। जबकि शंकर का बेटा पप्पू घायल है। बीजू भाकर को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है ताकि डंपर का पता लगाया जा सके। पुलिस ने शवों को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया व परिजन को सूचना दी।

मजदूरी कर परिवार पाल रहा था शंकर

शंकर सिंह की शादी 2021 में हुई थी। पप्पू के अलावा उसके डेढ़ साल की बेटी है। छोटा भाई साथ ही रहता है। पूरे परिवार के लालन-पालन की जिम्मेदारी शंकर पर थी। वह मजदूरी कर अपना परिवार चला रहा था।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर