Explore

Search

July 16, 2025 6:21 pm


कॉन्स्टेबल ने प्राइवेट बस ड्राइवर को थप्पड़ मारा, हंगामा:पुलिस का घेराव; महिला ASI ने आरोपी सिपाही का मुंह सूंघकर कहा- शराब नहीं पी

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जालोर। कॉन्स्टेबल के प्राइवेट बस ड्राइवर को थप्पड़ मारने के बाद जमकर हंगामा हुआ। लोगों ने पुलिस की गाड़ी को घेर लिया। आरोप था कि शराब के नशे में कॉन्स्टेबल ने ऐसी हरकत की है। मौके पर महिला एएसआई पहुंची और आरोपी सिपाही का मुंह सूंघकर कहा- इसने शराब नहीं पी है। बाद में कॉन्स्टेबल ने ड्राइवर को सॉरी बोला, तब जाकर मामला शांत हुआ। घटना जालोर के जिला अस्पताल बस स्टैंड की है। सोमवार की रात करीब 9.30 बजे जालोर जिला अस्पताल बस स्टैंड के पास पुलिस की गाड़ी में कॉन्स्टेबल बाबूलाल विश्नोई और एक अन्य सिपाही बैठा था। बाबूलाल पुलिस लाइन में तैनात है। इसी दौरान जीआर जाणी ग्रुप की प्राइवेट बस स्टैंड पर आई। बाबूलाल ने बस के पुलिस की गाड़ी में छू जाने का आरोप लगाया। गुस्से में वह (बाबूलाल) बस के आगे चला गया। बस यात्रियों के साथ वहां मौजूद लोगों ने हंगामा किया बस का ड्राइवर लोकेश कुमार दरवाजा खोलकर उतर ही रहा था कि बाबूलाल ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद बस में बैठीं सवारियां, बस स्टैंड पर खड़े लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। बाबूलाल पुलिस की गाड़ी में जाकर बैठ गया। लोगों ने उस गाड़ी को घेर लिया। लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। कोतवाली थाने से एएसआई शशिकला मौके पर पहुंचीं। लोगों ने कहा कि शराब के नशे में बाबूलाल ने ड्राइवर को पीट दिया। एएसआई शशिकला अपनी गाड़ी से उतरकर पुलिस की गाड़ी के पास गईं। ड्राइवर सीट पर बैठे बाबूलाल विश्नोई का मुंह सूंंघा और कहा कि इसने शराब नहीं पी है।

ASI ने कहा- ड्राइवर को सॉरी बोलो लोग कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। पुलिस बाबूलाल को जिला हॉस्पिटल ले गई और उसका मेडिकल कराया। मेडिकल में शराब पीने जैसी कोई बात सामने नहीं आई। लोगों का विरोध देख एएसआई शशिकला ने कॉन्स्टेबल बाबूलाल से कहा कि ड्राइवर को सॉरी बोलो। कॉन्स्टेबल ने सॉरी कहा। तब मामला शांत हुआ। बस मालिक का आरोप- पुलिसकर्मी से 200 रुपए किराया लिया, इसलिए पीटा उधर बस के मालिक दिलीप कुमार जाणी पुत्र बाबूलाल ने बताया- सोमवार को भीनमाल के पुनासा से एक व्यक्ति बस में बैठा था। उसे जालोर आना था। बस ड्राइवर ने उससे 200 रुपए किराया मांगा तो बोला पुलिस स्टाफ हूं। वह सादा कपड़ों में था। ड्राइवर ने उससे किराया ले लिया। इससे वह नाराज हो गया और उसने फोन पर जालोर में अपने साथी बाबूलाल को सूचना दी। इस तरह बस टच होने का बहाना बनाकर बाबूलाल ने ड्राइवर को पीट दिया। इसके अलावा बाबूलाल ने एक यात्री कैलाश कुमार को भी बस स्टाफ समझकर पीट दिया। कैलाश सांचौर से करौली के हिंडौन सिटी जा रहा था। सफर के दौरान उसे उल्टी हो रही थी इसलिए उसे केबिन में बैठा लिया था। विवाद के दौरान कॉन्स्टेबल ने कैलाश को भी पीट दिया। दिलीप कुमार जाणी ने बताया कि जालोर तक आने वाले पुलिसकर्मी के बारे में जानकारी नहीं मिली है। पुलिस भी उसके बारे में सूचना नहीं दे पा रही है। इस मामले पर एसपी ज्ञानचंद्र यादव ने कहा कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई करेंगे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर