डूंगरपुर। जिले की चितरी थाना पुलिस ने बुजुर्ग के साथ मारपीट कर हत्या के क्रॉस केस में 3 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। जमीन विवाद को लेकर 22 दिन पहले बड़गी गांव में बुजुर्ग की लाठी से पीटकर हत्या की थी। चितरी थानाधिकारी परमेश्वर पाटीदार ने बताया कि 23 सितंबर को एक बुजुर्ग के साथ मारपीट की घटना हुई थी। बडगी निवासी संगीता पाटीदार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसके पट्टेशुदा जमीन पर बडगी निवासी उनके पड़ोसी सिराग पाटीदार, वंशिका पाटीदार, गीता, प्रियंका और धापू पाटीदार निर्माण कार्य करवा रहे थे। जिस पर उसने और उसके ससुर मानजी पाटीदार (72) ने निर्माण कार्य करने के लिए मना किया और उन्हें रोकने की कोशिश की। जिस पर सिराग पाटीदार सहित अन्य लोगों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस बीच संगीता के ससुर मानजी पाटीदार भी बीच बचाव के लिए आए। सिराग ने उन पर लाठी से हमला कर दिया। जिस पर उनके सिर और शरीर पर गहरी चोट लगी। जिससे वह गंभीर घायल हो गए। सागवाड़ा के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मानजी की मौत हो गई थी। मामले में दूसरे पक्ष की ओर से क्रॉस केस दर्ज करवाया था। जिसमें मारपीट के आरोप लगाए। मामले में पुलिस ने जांच करते हुए 3 महिलाओं को मारपीट और शांतिभंग में आरोपी माना। जिस पर पुलिस ने आरोपी संगीता पाटीदार, कमला पाटीदार और हस्मिता पाटीदार निवासी बड़गी को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है।

लेटेस्ट न्यूज़
Share Dilution 101
August 31, 2025
2:31 pm
Dividends Explained Simply
August 31, 2025
2:26 pm
Penny Stock Basics
August 31, 2025
2:24 pm
Understanding Company Size by Market Cap
August 31, 2025
2:24 pm

बुजुर्ग की हत्या के आरोपी 3 महिलाएं गिरफ्तार : जमीन विवाद को लेकर किया था लाठी से हमला, इलाज के दौरान हुई थी मौत


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान