जैसलमेर। जिले के बासनपीर गांव में एक खेत में काम के दौरान एक कोबरा सांप गंभीर घायल हो गया। स्नेक कैचर हरीश चौधरी ने सांप को रेस्क्यू कर पशु हॉस्पिटल लाकर उसका इलाज किया। उसकी रीढ़ की हड्डी में चोट के चलते उसका प्लास्टर किया गया। इलाज के बाद गंभीर घायल कोबरा सांप को वन विभाग को सौंपा गया। अब वन विभाग सांप की देखभाल करेगा और उसके एक दम सही होने के बाद जंगल में छोड़ देगा। स्नेक कैचर हरीश चौधरी ने बताया कि बासनपीर गांव में नरपत सिंह के खेत पर काम चल रहा था। इस दौरान मिट्टी में दबे सांप को कार्य के दौरान गंभीर चोट लग गई। अचानक मिट्टी से निकले कोबरा सांप को देखकर सभी डर गए। सभी ने स्नेक कैचर हरीश चौधरी को मौके पर बुलाया। वन विभाग करेगा देखभाल मौके पर पहुंचे हरीश चौधरी ने घायल सांप को रेस्क्यू कर उसे पशु हॉस्पिटल लाए। पशु हॉस्पिटल में घायल कोबरा सांप की रीढ़ की हड्डी पर प्लास्टर किया गया। इस दौरान स्नेक कैचर हरीश चौधरी ने सांप को पकड़ कर रखा। सांप का इलाज करने के बाद हरीश चौधरी ने सांप को वन विभाग को सौंपा। वन विभाग अब सांप की देखभाल करेगी और सही होने के बाद उसको जंगल में छोड़ दिया जाएगा। हरीश चौधरी ने बताया की सांप को सही होने में काफी समय लगेगा क्योंकि उसकी रीढ़ की हड्डी में काफी गंभीर चोट लगी है।
लेटेस्ट न्यूज़
खेत में टूटकर गिरा बिजली का तार : चारा और अनाज की बोरियां जलकर खाक, पीड़ित किसान ने की मुआवजे की मांग
November 22, 2024
5:56 pm
गंभीर घायल सांप का करवाया इलाज : इलाज कर वन विभाग को सौंपा; खेत में हुआ था घायल
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान