पाली – पीरान ए पीर शेख अब्दुल कादिर जिलानी गौस ए आजम की याद में प्रतिवर्ष निकलने वाला जुलूस ए गौस ए आजम मंगलवार को नाड़ी मोहल्ला से तकरीर प्रोग्राम के बाद सुबह 11 बजे शुरू हुआ जो केरिया दरवाजा, बादशाह का झंडा, जगीवाड़ा, पुराना बस स्टैंड, नवलखा रोड़, प्यारा चोक होते हुए कादरिया चोक में समाप्त हुआ, जहा जुलूस समाप्ति पर लंगर का आयोजन किया गया।
जश्ने गोसूलवरा जुलूस इंतजामिया युवा कमेटी के सेकेट्री यूसुफ तिलजीवाला ने बताया कि जुलूस कमेटी के सदर हाजी अशफाक रिजवी मेवाफरोश, हाजी यासिन कादरी,अकरम शाह अशरफी,यूसुफ अशरफी, हाजी फरीद कंटालिया, फिरोज हबीबी, इंसाफ सोलंकी, मेहराज अली चूड़ीगर,आसिफ सिलावट, जावेद अली जिलानी, हाजी रिजवान अंसारी, हुसैन अजमेरी, फिरोज सामरिया, मोहम्मद फैजान आरटीआई, समीर शाह, प्रिंस गौरी आदि ने जुलूस व्यवस्था में सहयोग किया।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan