पाली. मुस्लिम युवा फाउंडेशन समिति पाली ने मंगलवार को बादशाह का झंडा पर संस्थापक परवेज अंसारी व संयोजक खालिद कादरी के नेतृत्व में जुलूस का इस्तकबाल किया।
फाउंडेशन अध्यक्ष मेहराज अली चूड़ीगर ने बताया की जुलूस कमेटी के सदर अशफाक हुसैन मेवाफरोश, सेकेट्री यासीन कादरी, नायब सदर फिरोज हबीबी, यूसुफ अशरफी, युवा कमेटी के सदर अकरम शाह अशरफी, सेकेट्री यूसुफ तिलजीवाला आदि का साफा व माला पहना कर इस्तकबाल किया गया।
फाउंडेशन के मोहम्मद फैजान आरटीआई ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने जुलूस में शिरनी तकसीम की। इस मौके पर फाउंडेशन के सरपरस्त मोहम्मद अय्यूब सुलेमानी, फकीर मोहम्मद चढ़वा, अंसार अली भाटी, कासम भाई, नादिर अंसारी, हुसैन अजमेरी, सत्तार भाई भाटी, जावेद भाटी नाथी, फिरोज खिलेरी, मोहसिन खान सिंधी, असगर खत्री, साबिर भाटी, मोइनुद्दीन खिलेरी, सदाकत अंसारी आदि मौजूद थे।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan