राज्यपाल बगाड़े ने संगठन सदस्यों से राजभवन में मुलाकात कर करी उनकी हौसला अफज़ाई
जयपुर। राजस्थान राज्यपाल हरिभाऊ बगाड़े ने श्री गौ सेवा मित्र मंडल एवं पर्यावरण संरक्षण चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों से राजभवन में शिष्टाचार मुलाकात कर उनके द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक कार्यों की प्रशंसा करी एवं इसे एक क्रांतिकारी कदम बताते हुए प्रेरणादायक बताया। संगठन के बिलेश्वर डाड ने बताया कि राज्यपाल महामहिम हरिभाऊ ने संगठन के पदाधिकारियों से अपने राजभवन में मुलाकात कर संगठन के गौसेवा कार्यों की उन्मुक्त हृदय से तारीफ करते हुए युवाओं का हौसला बढ़ाया एवं कहा कि समाज के युवाओं का सेवा क्षेत्र में आगे आना अन्यों के लिए प्रेरणादायक है एवं समाज को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। संस्थान के मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने कहा कि इस अवसर पर संगठन द्वारा राज्यपाल को संगठन के कार्यों से अवगत करवाया गया, संगठन द्वारा राज्यपाल को गौमाता की तस्वीर भेंट करी गई एवं संगठन द्वारा बनाये जा रहे गौ उत्पादों से भी राज्यपाल को अवगत करवाया गया एवं उनको भेंट किए गए। इस अवसर पर अभिजीत सारडा, अमन शर्मा, सुनील शर्मा, संदीप संघवी आदि मौजूद थे।