Explore

Search
Close this search box.

Search

November 21, 2024 2:54 pm


लेटेस्ट न्यूज़

बाबा शेवाराम साहब उदासीन का 108 वाँ प्राकट्य उत्सव 17 अक्टूबर शरद पूर्णिमा को, होगें दो दिवसीय कार्यक्रम

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

भीलवाड़ा। हरी शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा के संस्थापक एवं आराध्य सतगुरू बाबा शेवाराम साहब उदासीन का 108वां प्राकट्य उत्सव 17 अक्टूबर 2024 गुरूवार शरद पूर्णिमा को मनाया जायेगा। महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने बताया कि बाबा जी प्राकट्य उत्सव शरद पूर्णिमा के उपलक्ष में दो दिवसीय कार्यक्रम 16 अक्टूबर बुधवार व 17 अक्टूबर 2024 गुरुवार को हरी शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा में उत्साह एवं श्रद्धा से मनाये जायेगें। इस अवसर पर अजमेर के महंत स्वरूपदास उदासीन, पुष्कर के महंत हनुमानराम उदासीन, भावनगर के दीपक नंदलाल फकीर, अजमेर के स्वामी ईश्वरदास, स्वामी अर्जुनदास, महाराष्ट्र कारन्जा के साई श्रवण, राजकोट के स्वामी अमरलाल, इन्दौर के महंत स्वामी मोहनदास संत संतदास, भीलवाड़ा के महंत गणेशदास सहित अनेक महापुरूषों तथा उदासीन निर्वाण मण्डल के संत महात्माओं का दर्शन व सत्संग प्रवचन का लाभ श्रद्धालुओ को प्राप्त होगा। 16 अक्टूबर 2024 बुधवार को सुबह 9:30 बजे श्री रामायण का अखंड पाठ आरम्भ होगा व संतो-महात्माओं के प्रवचन, सत्संग, आरती अरदास होकर संतो-महात्माओं का भण्डारा होगा। सांयकाल मे नितनेम सत्संग, आरती, अरदास होगी। 17 अक्टूबर 2024 गुरूवार शरद पूर्णिमा के दिन सुबह 5 से 6 बजे तक समाधि साहब पर नाम स्मरण मौन में होगा। सुबह 8 बजे झण्डा साहब चढेगा।

तत्पश्चात् हवन, पूजन वंदन होकर रामायण अखंड पाठ का भोग साहब पड़ेगा। संतो महात्माओं के सत्संग प्रवचन होकर जन्म उत्सव के उपलक्ष में लड्डू महाप्रसाद का भोग लगेगा व अरदास होगी। तत्पश्चात् संतो-महात्माओं का भण्डारा व आम भण्डारा होगा। सांयकाल में नितनेत, सत्संग प्रवचन एवं अरदास-प्रार्थना होकर उत्सव विश्राम का पल्लव होगा। उन्होंने सभी भक्तो से सत्संग दर्शन प्रवचन का लाभ उठा सेवा-सुमिरन कर अपना जीवन को सफल बनाने को कहा।

Author: AKSHAY OJHA

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर