प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की प्रगति अब वैश्विक सुर्खियों का हिस्सा बन रही है : कर्नल राज्यवर्धन राठौड़
प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शी नीतियों ने डिजिटल टेक्नोलॉजी को हर व्यक्ति की पहुंच में लाने का मार्ग प्रशस्त किया है : कर्नल राज्यवर्धन राठौड़
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत, डिजिटल टेक्नोलॉजी का आकर्षक पावर हाउस बनता जा रहा है : कर्नल राज्यवर्धन राठौड़
राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व और प्रेरणादायी मार्गदर्शन में भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित ITU World Telecommunication Standardization Assembly 2024 और 8th edition of India Mobile Congress 2024 के उद्घाटन समारोह में सम्मिलित हुए और विभिन्न स्टालों पर जाकर प्रदर्शनी का दौरा किया। कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, मोदी जी की दूरदर्शी नीतियों ने डिजिटल टेक्नोलॉजी को हर व्यक्ति की पहुंच में लाने का मार्ग प्रशस्त किया है। इस समारोह का अनुभव विकसित भारत और आपणो अग्रणी राजस्थान के संकल्प को एक नई ऊर्जा देने वाला है। मोदी जी के नेतृत्व में भारत की प्रगति अब वैश्विक सुर्खियों का हिस्सा बन रही है। भारत, अब सेमीकंडक्टर उद्योग और डिजिटल टेक्नोलॉजी का आकर्षक पावर हाउस बनता जा रहा है। भारत और एशिया-प्रशांत में पहली बार आईटीयू-डब्ल्यूटीएसए का आयोजन किया जा रहा है। यह एक महत्वपूर्ण वैश्विक कार्यक्रम है।
भारत में इस कार्यक्रम की मेजबानी से देश को वैश्विक दूरसंचार एजेंडे को आकार देने और भविष्य की प्रौद्योगिकियों के लिए दिशा निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का अवसर मिलेगा। भारत ने डिजिटल प्लेटफॉर्म्स बनाएं और इन प्लेटफॉर्म्स पर हुए नवाचार ने लाखों नए अवसर पैदा किए। आज भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा 5 जी मार्केट बन चुका है और अब हम 6 जी टेक्नोलॉजी पर भी तेजी से काम कर रहे हैं।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan