Explore

Search

July 2, 2025 12:41 am


अटल पेंशन योजना के जागरूकता के लिए कार्यशाला का आयोजन

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जोधपुर, 15, अक्टूबर, 2024

भारत सरकार के पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण और जिला अग्रणी बैंक के संयुक्त तत्वावधान में आज जोधपुर में एक दिवसीय अटल पेंशन योजना के जागरूकता के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न बैंको के प्रतिनिधि , बिज़नेस कोरेस्पोंडेंट के साथ अटल पेंशन योजना के लाभार्थी और असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले लोग उपस्थित रहे।

इसका उद्देश्य भारत सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों के लिए शुरू की गई अटल पेंशन योजना के संबंध में जागरूक कर विस्तृत जानकारी प्रदान करना था। इस कार्यशाला में पीएफआरडीए प्रतिनिधि द्वारा एक प्रेजेंटेशन के माध्यम से इस पेंशन योजना में निवेश और इससे मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी गई।

अटल पेंशन योजना भारत सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र के लोगों के भविष्य को सुरक्षित करने के उद्देश्य से शुरू की गई महत्वाकांक्षी योजना है, इसमें सरकारी और गेर सरकारी क्षेत्र में कार्य करने वाले लोग जो आयकर दाता नहीं हैं अपने 60 वर्ष की उम्र के बाद के समय को सुरक्षित करने के लिए इसमें निवेश कर सकते हैं। इसमें निवेश करने वाले व्यक्ति 60 वर्ष की उम्र के बाद ₹1000 से ₹5000 तक की पेंशन की सुविधा प्राप्त कर सकता है। यह एक मात्र ऐसी पेंशन योजना है जिसमें निवेश करने वाले व्यक्ति की मृत्यु उपरांत उसके नॉमिनी को चुनी हुई पेंशन की पूर्ण राशि जीवन पर्यंत मिलती है ।

इसमें  रूबी विनायक एजीएम , और अक्षय यादव पीएफआरडीए, नयी दिल्ली ,  अनुज अवस्थी , एजीएम , एसएलबीसी , जयपुर एवं  मुकेश कलाल उप मंडल प्रमुख ,  कमलेश चौधरी और  श्रवण सोलंकी लीड बैंक पंजाब नेशनल बैंक से उपस्थित रहे

Author: AKSHAY OJHA

namasterajsthan

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर