जोधपुर। फलोदी जिले के मतौड़ा थाना क्षेत्र में एक मकान में अज्ञात चोरों ने रात के समय घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर मकान से सोने-चांदी के जेवरात और नगद रुपए लेकर चले गए। घटना के समय परिवार के लोग सो रहे थे। इसका फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी हुई है। थाने में दी रिपोर्ट में आम सिंह पुत्र प्रेम सिंह राजपूत निवासी इशरू ने बताया- 16 अक्टूबर की रात लगभग 11 से 4 बजे के बीच अज्ञात चोर उनके घर में घुसे और घर के कमरे में रखी दो अटैचयों से सोने चांदी के आभूषण चुरा के ले गए। चोर गले का मंगलसूत्र, नाक की बाली, रखड़ी , चांदी के पायल, अंगूठियां, गले का हार सहित 10 तोला से ज्यादा का जेवरात और 50 तोला चांदी चुरा कर ले गए।
सुबह चला चोरी का पता
परिवार को चोरी का पता सुबह उठने पर चला जब कमरे का दरवाजा खुला हुआ था और अंदर से दोनों सूटकेस गायब थे। घर के आसपास दो लोगों के आने-जाने के निशान मिले। वहीं थोड़ी दूरी पर ही खेत में सूटकेस खाली पड़े हुए मिले। अंदेशा है कि बाइक पर सवार होकर आए दो चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल चोरों का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है।