श्रीगंगानगर। शहर की पुरानी आबादी थाना पुलिस ने गुरुवार रात केंद्रीय बस स्टैंड के सामने स्थित एक होटल पर कार्रवाई कर सैक्स रैकेट पकड़ा। पुलिस को यहां कुछ युवक-युवतियों के अनैतिक गतिविधियों में लिप्त होने की सूचना मिली थी। इस पर कार्रवाई कर 10 युवतियों और 5 युवकों को गिरफ्तार किया। एएसपी सिटी बी.आदित्य को गुरुवार रात शहर के बस स्टैंड के सामने स्थित होटल हांसल में कुछ युवकों और युवतियों के होने और वहां कुछ अनैतिक गतिविधियां होने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस ने मौके पर एक बोगस ग्राहक भेजा। बोगस ग्राहक बनकर गए व्यक्ति ने होटल का संचालन कर रहे व्यक्ति से सौदा तय कर लिया। उसने होटल के अंदर के हालात देखे। वहां के हालात देखकर उसने बाहर मौजूद पुलिस टीम को इशारा किया। इशारा मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई कर दी। मौके से 10 युवतियां और 5 युवक पकड़े गए। पकड़े गए युवक कुंज विहार में किराए के मकान में रहने वाले धीरज आर्य पुत्र इंद्रजीत, हिंदुमलकोट थाना क्षेत्र के गांव पांच पी कोनी के रहने वाले प्रकाश पुत्र सतपाल सिंह, सुजावलपुर के शैलेंद्र सिंह पुत्र सुरजीत सिंह, गांव लालगढ़ जाटान में किराए के मकान में रहने वाले गांव फूसेवाला निवासी गौतम पुत्र दुलीचंद और अनूपगढ़ के गांव चार एमएसआर निवासी प्रकाश पुत्र कुलवीर सिंह और 10 युवतियों को गिरफ्तार किया गया।

लेटेस्ट न्यूज़
I’ve always been on the hunt for the perfect, low-key black hat. 🧢🖤
January 7, 2026
9:39 pm
I’ve always had a complicated relationship with baseball caps. 🧢💔
January 7, 2026
9:38 pm
The Experience That Almost Broke Me
January 7, 2026
9:38 pm
श्रीगंगानगर में होटल में सैक्स रैकेट का खुलासा : 5 युवक और 10 युवतियां पकड़ी, कार्रवाई से मचा हड़कंप
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

