सवाई माधोपुर। जिले के बौंली थाना इलाके में गुरूवार रात चोरों ने सौतोली गांव स्थित बालाजी मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने यहां मंदिर का दीवार तोड़कर मंदिर की दानपेटी सहित अन्य सामान पार कर लिया। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद शुक्रवार को बौंली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। सूचना के बाद ASI रूप सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया। मंदिर से थोड़ी दूरी पर खेत में ही चोरी हुई दानपेटी मिली, जिसमें कुछ सिक्के पड़े हुए थे। चोरों ने दानपेटी की सारी नकदी पर हाथ साफ कर लिया। वहीं अन्य सामान भी चुरा लिया। पुजारी के जाने के बाद हुई वारदात पंडित सीताराम ने बताया कि पूजा अर्चना के बाद वह गांव में चला गया था। जिसके बाद चोरों ने दीवार कूदकर मंदिर में प्रवेश किया और दीवार में चुनी हुई दानपेटी को दीवार तोड़कर निकाल लिया। साथ ही एक अन्य दानपेटी का भी ताला तोड़ दिया वहीं कमरे के भी ताले तोड़ दिए।
लोगों को देखकर फरार हुए चोर हालांकि वारदात के दौरान अशोक मीणा सहित अन्य लोगों को देखकर कर चोर आनन-फानन में दानपेटी लेकर फरार हो गए। पंडित सीताराम ने तुरंत घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी। इसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर बौंली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। बढ़ती चोरियों से लोगों में गुस्सा क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों को लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश जाहिर किया। वहीं ASI रूप सिंह ने ग्रामीणों को तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया। बौंली SHO अवतार सिंह ने भी स्थानीय स्टाफ को गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए। बौंली थाना पुलिस के मुताबिक मौका रिपोर्ट तैयार की गई है, वहीं पीड़ित पक्ष की ओर से रिपोर्ट आने के बाद मामला दर्ज कर नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस की अलग-अलग टीमें चोरों तक पहुंचाने के प्रयासों में लगी हुई है।