भीलवाड़ा। शुद्ध आहार मिलावट अभियान के तहत भीलवाड़ा शहर सहित जिले भर में फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत शहर में अलग-अलग दुकानों से मसालों के 8 सैंपल लिए। इस दौरान 3 दुकान संचालकों के चालान काट जुर्माना लगाया गया है। इसके साथ ही सैंपल नहीं आने तक मिर्च और हल्दी समेत अन्य मसालों की बिक्री पर रोक भी लगा दी है।
मसालों के लिए गए सैंपल
सीएमएचओ डॉ सी पी गोस्वामी ने बताया कि शुद्ध आहार-मिलावट पर वार अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा भीलवाड़ा जिले से 8 फूड सैंपल लिए गए। मेसर्स नंद किशोर सॉल्ट ट्रेडर्स, महिला आश्रम रोड, भीलवाडा से लाल मिर्च पाउडर, राजगिरा आटा, भगर (सांवा), सिंघाडा आटा, काला नमक व हल्दी पाउडर का सैंपल लेकर मिलावट की आशंका पर 600 किलो लाल मिर्च पाउडर व 120 किलो हल्दी पाउडर को जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला अजमेर से रिपोर्ट प्राप्त होने तक विक्रय नहीं करने हेतु पांबद किया गया। दूसरी टीम ने मेसर्स भंवर लाल मून्दडा, हरणी गांव भीलवाडा से लाल मिर्च पाउडर व मेसर्स स्वदेशी फूडस् एण्ड बेवरेजज प्रा. लिमिटेड, पालडी, से साबूदाना के 2 सैंपल लिए । इन सभी सैंपल को जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला अजमेर में जांच के लिए भेजा जाएगा। रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मोबाइल फूड टेस्टिंग वाहन द्वारा 8 फ़ूड सैंपल की मौके पर ही जांच की गई। टोबेको फ्री यूथ कैम्पेन 2.0 के तहत खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा कोटपा एक्ट 2003 की धारा 4 व 6 के तहत 3 दुकानों के से चालान काटे गए ओर 300 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया।