Explore

Search

April 29, 2025 4:37 am


अपराधियों को कंट्रोल करने के लिए खोली हिस्ट्रीशीट : 6 आदतन अपराधी अब हिस्ट्रीशीटर,इनके हर मूवमेंट पर रहेगी पुलिस की नजर

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

भीलवाड़ा। पुलिस ने जिले के 6 आदतन अपराधियों की विभिन्न थाना क्षेत्रों में हिस्ट्रीशीट खोली है। अब उन्हें हिस्ट्रीशीटर के रूप में जाना जाएगा। एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि जिले के विभिन्न थाना प्रभारियों को निर्देश दिए थे कि जिन आदतन अपराधियों के खिलाफ 5 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। उन अपराधियों पर निगरानी करना आवश्यक है। इनके खिलाफ हिस्ट्रीशीट खोलने की कार्रवाई की जाए। इस पर पुलिस ने आदतन अपराधी कमलेश जाट, मोहम्मद ताहिर हुसैन, राजू, शंकरलाल, शंभूलाल और किशन की राजस्थान पुलिस नियम 1965 के नियम 4.9 (2) के अनुसार हिस्ट्रीशीट खोलने की स्वीकृति दी गई।

इनके खिलाफ दर्ज मामले

माण्डल थाने का आदतन अपराधी कमलेश जाट उर्फ कमलेश कडवा पुत्र रूपलाल जाट (25 ) के खिलाफ हत्या का प्रयास, चोरी, एन डी पी एस एक्ट, आर्म्स एक्ट, व लडाई-झगडा के कुल 12 मामले दर्ज। माण्डल थाने का आदतन अपराधी मोहम्मद ताहीर हुसैन अंसारी पुत्र मोहम्मद आरीफ अंसारी( 23 ) साल निवासी मौमिन मौहल्ला माण्डल, थाना माण्डल के खिलाफ आर्म्स एक्ट, साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडने(धर्म संबंधी) व लडाई-झगडा के कुल 07 मामले दर्ज कारोई थाने का आदतन अपराधी राजु पुत्र बंषीलाल सेन (32 ) निवासी चारभुजा मंदिर के पास कारोई थाना कारोई के विरूद्व जुआ सट्टा, आबकारी एक्ट, एक्सप्लोजिव एक्ट व लडाई-झगडा के कुल 5 मामले दर्ज है कारोई थाने का आदतन अपराधी शकरलाल उर्फ शंकरसिंह पुत्र रामलाल उर्फ रामसिंह दरोगा ( 45 ) निवासी गाडरमाला थाना कारोई के विरूद्व चोरी, बलात्कार, व लडाई-झगडा के कुल 8 मामले दर्ज है कारोई थाने का आदतन अपराधी शम्भुलाल नायक पुत्र देवा नायक (46 निवासी गाडरमाला थाना कारोई के विरूद्व चोरी, लुट-डकैती, धोखाधडी व आबकारी एक्ट के कुल 5मामले दर्ज कारोई थाने का आदतन अपराधी किशन पुत्र मांगु गुर्जर (30 ) निवासी कानपुरा थाना कारोई के विरूद्व लडाई-झगडा के कुल 5 मामले दर्ज

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर