आज मछली, कल इंसान- कब होंगे इससे निपटने के इंतजाम
आज हजारों मछलियां मरी हैं, कल इंसानों के स्वास्थ्य को लेकर कोई भयंकर समस्या ना पैदा हो जाए. कहीं इस पानी से आसपास कोई भयंकर बीमारी ना फैल जाए, स्थानीय लोग यह सवाल कर रहे हैं. क्या प्रशासन कोई और बड़ी अनहोनी होने का इंतजार कर रहा है? आखिर इन समस्याओं से निपटने के लिए क्या प्रशासन ने पास के कारखाने को कोई नोटिस भेजा है? आसपास के लोगों को पानी गंदा करने से रोकने की दिशा मेंकुछ सोचा है? ऐक्शन के नाम पर प्रशासन आखिर क्या कर रहा है? यह एक बड़ा सवाल है
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan