Explore

Search

July 6, 2025 12:12 pm


जयपुर-दिल्ली हाईवे पर बस की हुई टक्कर, 46 घायल : दो घायलों को अजमेर किया रेफर, जेएलएन अस्पताल में इलाज जारी

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

अजमेर। जिले से राधा स्वामी सत्संग के लिए दिल्ली जा रही बस की बुधवार सुबह ट्रॉले से टकराने पर टक्कर हो गई। हादसे में मौके पर तीन लोगों की मौत हो गई। 46 यात्री घायल हुए हैं। इनमें से दो घायलों को अजमेर रेफर किया गया है। दोनों घायलों का जेएलएन अस्पताल में इलाज जारी है। एक्सीडेंट बुधवार सुबह जयपुर दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ था। अजमेर निवासी घायल शंकर लाल(60) सहित वीर सिंह जोधा(68) दोनों को अजमेर के जेएलएन अस्पताल में रेफर किया गया। जहां डॉक्टर की टीम के द्वारा अस्पताल में दोनों का उपचार किया जा रहा है। सूचना मिलने पर दोनों घायलों के परिजन अस्पताल पहुंचे और हादसे की जानकारी ली है। जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे पर स्लीपर बस अजमेर से रवाना होकर दिल्ली की तरफ जा रही थी। इसी दौरान कंवरपुरा स्टैंड के पास आगे चल रहे ट्रॉले से जा टकराई। सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया गया। गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं को जयपुर रैफर कर दिया। एक्सीडेंट की सूचना पर कलक्टर, एडीएम, एसपी समिति पुलिस प्रशासन के अधिकारी हॉस्पिटल पहुंच गए।

घायलों में अजमेर के अलावा ब्यावर, भीलवाड़ा के भी

अजमेर निवासी दिव्यांशु, सुशीला (55), जेठालाल, उदाराम (55), मधु चौधरी (65), कोमल खिलाड़ी (60) समेत 17 घायलों को जयपुर रेफर किया गया है। घायलों में अजमेर निवासी देवी दास लालवानी (56), ज्ञान देवी (40), सुखी देवी (40), रमेश(59), शंकर लाल (60),अजीत मुलानी, दरियाव कौर (60), मधु सिंधी (62), सुरेंद्र (24), सुनीता शर्मा (31), रेनू सिंधी (62), प्रमिला (40), वीर सिंह (68), शारदा मौर्य (46),अनीशा (18), मीरा देवी (55), मंजू (61), नीतू भाटी (41), शिवजी (41), राम सिंह (50), नारायण (59), कशिश (45), राजेंद्र सिंह राठौड़ (58), ब्यावर निवासी नवरतमल (57), पृथ्वीराज (73), उत्तमचंद (62), गणपत लाल (54), ईश्वर चंद्र (40), वरुण (20), अजमेर के नसीराबाद निवासी जगदीश (53), अजमेर के मोखमपुरा निवासी हीरा सिंह (50,) भीलवाड़ा निवासी राजेंद्र कुमार (36), कुंदन मल खटीक (50), मन्ना देवी (55), प्रहलाद आचार्य (63), निवेदिता (22), रवीना (45), मोहनलाल (45), भीलवाड़ा के बागोर निवासी भेरूलाल (66) शामिल हैं।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर