अजमेर। नगर निगम की ओर से बुधवार को कार्रवाई करते हुए एक होटल और निर्माणाधीन बिल्डिंग को सीज किया है। दोनों मालिकों के द्वारा आवासीय जमीन पर कमर्शल एक्टिविटी की जा रही थी। निगम के द्वारा नोटिस देकर दस्तावेज मांगे गए थे। जवाब नहीं देने पर निगम ने बुधवार को कार्रवाई को अंजाम दिया। नगर निगम के अधिशासी अभियंता धर्मेंद्र आनंद ने बताया कि पाणिग्राम चौक में स्थित निर्माणाधीन बिल्डिंग का काम रुकवा कर सीज की कार्रवाई की गई है। बिल्डिंग मालिक की ओर से आवासीय नक्शे पर कमर्शल एक्टिविटी के लिए बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा था। इसे लेकर बिल्डिंग मलिक को नोटिस भी दिया गया। नोटिस के बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। धर्मेंद्र आनंद ने बताया कि पीर मीठा गली स्थित होटल ब्लू मून पर भी कार्रवाई की गई है। यहां पहले होटल मालिक मोहम्मद हुसैन को नोटिस देकर होटल के दस्तावेज मांगे गए थे। लेकिन मोहम्मद हुसैन ने गुरमीत कौर को यह बिल्डिंग भेज दी। इसके बाद गुरमीत कौर से भी नोटिस देकर दस्तावेज मांगे गए। सुनवाई के लिए भी बुलाया गया। होटल मालिक जब सुनवाई पर नहीं पहुंचा तो इसके बाद बुधवार सुबह होटल को खाली करवा कर सीज किया गया है।
लेटेस्ट न्यूज़
सामान्य चिकित्सालय में रेडियोग्राफर द्वारा विश्व रेडियोग्राफर दिवस मनाया गया।
November 9, 2024
7:52 pm
नगर निगम में हो रहे भ्रष्टाचार और घटा लेकर विरोध में जन आंदोलन पांचवा मसाल जुलूस निकाला
November 9, 2024
7:35 pm
अजमेर में नगर निगम ने की कार्रवाई : होटल और निर्माणाधीन बिल्डिंग को किया सीज, कमर्शियल एक्टिविटी की जा रही थी
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान