अजमेर। नगर निगम की ओर से बुधवार को कार्रवाई करते हुए एक होटल और निर्माणाधीन बिल्डिंग को सीज किया है। दोनों मालिकों के द्वारा आवासीय जमीन पर कमर्शल एक्टिविटी की जा रही थी। निगम के द्वारा नोटिस देकर दस्तावेज मांगे गए थे। जवाब नहीं देने पर निगम ने बुधवार को कार्रवाई को अंजाम दिया। नगर निगम के अधिशासी अभियंता धर्मेंद्र आनंद ने बताया कि पाणिग्राम चौक में स्थित निर्माणाधीन बिल्डिंग का काम रुकवा कर सीज की कार्रवाई की गई है। बिल्डिंग मालिक की ओर से आवासीय नक्शे पर कमर्शल एक्टिविटी के लिए बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा था। इसे लेकर बिल्डिंग मलिक को नोटिस भी दिया गया। नोटिस के बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। धर्मेंद्र आनंद ने बताया कि पीर मीठा गली स्थित होटल ब्लू मून पर भी कार्रवाई की गई है। यहां पहले होटल मालिक मोहम्मद हुसैन को नोटिस देकर होटल के दस्तावेज मांगे गए थे। लेकिन मोहम्मद हुसैन ने गुरमीत कौर को यह बिल्डिंग भेज दी। इसके बाद गुरमीत कौर से भी नोटिस देकर दस्तावेज मांगे गए। सुनवाई के लिए भी बुलाया गया। होटल मालिक जब सुनवाई पर नहीं पहुंचा तो इसके बाद बुधवार सुबह होटल को खाली करवा कर सीज किया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़
सड़क हादसे में एलडीसी की मौत, रोड क्रॉस करने के दौरान तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर
June 28, 2025
4:51 pm
जहरीला पदार्थ खाने से कारीगर की मौत, पति-पत्नी के बीच अक्सर होता था झगड़ा
June 28, 2025
3:31 pm
अधिकारी नही पंहुचे तो कुर्सी के चिपकाया ज्ञापन
June 28, 2025
3:28 pm
युवक के सीने में घुसा मवेशी का सिंग, लंग्स डेमेज; पत्नी को लेने ससुराल जा रहा था
June 28, 2025
3:06 pm

अजमेर में नगर निगम ने की कार्रवाई : होटल और निर्माणाधीन बिल्डिंग को किया सीज, कमर्शियल एक्टिविटी की जा रही थी


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान