भीलवाड़ा। जहाजपुर कस्बे में 10 अक्टूबर को हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 15 लाख रुपए का माल भी बरामद किया है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई ईको कार भी जब्त की है। आरोपियों से पूछताछ जारी है इनसे कुछ और वारदात का खुलासा होने की संभावना है।
यह था मामला
जहाजपुर थाना प्रभारी नरपत बाना ने बताया- भागचंद खटीक निवासी जहाजपुर ने 10 अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि जब वह परिवार के साथ आरणा माताजी के दर्शन के लिए गए थे, तो उनके घर का ताला तोड़कर बदमाश नकदी और जेवरात चोरी कर ले गए। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। अपराधियों की धरपकड़ के लिए सक्रिय अभियान चलाया।
इनको किया गिरफ्तार
इस दौरान पुलिस ने आरोपी लेखराज (23) पुत्र कैलाशचंद खटीक निवासी खटीक मोहल्ला जहाजपुर, राजकुमार (19) पुत्र घनश्याम खटीक निवासी संतोष नगर जहाजपुर, हरीश (22) पुत्र कालूराम खटीक निवासी खटीक मोहल्ला जहाजपुर को गिरफ्तार किया।
कार सोना और कैश बरामद
आरोपियों की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल की गई ईको कार और चोरी का माल बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 8 लाख 31 हजार 300 रुपए नगद, 7 लाख रुपए कीमत के 83.34 ग्राम सोने के गहने, 930.87 ग्राम चांदी के गहने करीब 1 लाख रुपए के बरामद किए। बरामद माल की कुल कीमत 15 लाख रुपए बताई गई है।