Explore

Search

June 18, 2025 9:25 pm


वसुंधरा राजे लोक​प्रिय नेता, राजस्थान में उनकी भूमिका हमेशा रहेगी’ : बीजेपी प्रभारी बोले- हरियाणा में जो हुड्डा ने किया, वही राजस्थान में पायलट कर रहे

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जयपुर। बीजेपी के प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल ने कहा है कि वसुंधरा राजे की राजस्थान की राजनीति में भूमिका हमेशा बनी रहेगी। वसुंधरा राजे सिंधिया दो बार राजस्थान की मुख्यमंत्री रही हैं। उन्होंने राजस्थान की राजनीति में बहुत क्रांतिकारी परिवर्तन किया है। वे केंद्र स्तर की मंत्री रही हैं। राजस्थान की बहुत लोकप्रिय नेता थीं और हैं। मुझे लगता है कि आने वाले लंबे समय तक उनकी राजस्थान की राजनीति में भूमिका रहेगी। एक इंटरव्यू के दौरान अग्रवाल ने कहा- मैं बहुत समझ बूझकर कह रहा हूं। उनकी राजस्थान में भूमिका हमेशा बनी रहेगी। जयपुर में ओमप्रकाश माथुर के ​​अभिनंदन समारोह में वसुंधरा राजे के दिए बयान-‘पीतल की लौंग मिलने पर कुछ लोग खुद को सर्राफ समझ बैठते हैं’ पर अग्रवाल ने कहा कि नेताओं के एक बयान को पकड़कर उनके स्टैंड को स्थायी समझ लेंगे तो आप फंस जएंगे। तात्कालिक रिएक्शन और दीर्घकालीन स्टैंड को आप जोड़ नहीं सकते। वसुंधरा राजे जब भी मिलीं तो कहा- पहले और आज की भूमिका से संतुष्ट हूं वसुंधरा राजे की नाराजगी की चर्चाओं को सिरे से खारिज करते हुए अग्रवाल ने कहा- मुझसे जब भी वे मिली हैं, उन्होंने यही कहा है कि पार्टी ने मुझे 10 साल तक बतौर सीएम काम करने का अवसर दिया। मुझे मालूम है कि काम करते-करते एक समय आता है, जब आपको वरिष्ठ नेता के दौर में जाना पड़ता है। मैं पहले की राजनीतिक गतिविधि से संतुष्ट हूं। आज भी पार्टी ने जो दायित्व और भूमिका दे रखी है। उससे संतुष्ट हूं।

हुड्डा ने जो काम हरियाणा में किया, वही पायलट राजस्थान में कर रहे राधामोहन दास अग्रवाल ने कांग्रेस में गहलोत और पायलट खेमों पर कहा- एक उम्मीदवार जो अच्छा हो सकता था। उसे पायलट ने इसलिए टिकट नहीं लेने दिया, क्योंकि वो गहलोत का नजदीकी था। जो काम हरियाणा में हुड्डा ने किया। वही काम राजस्थान में सचिन पायलट कर रहे हैं। उपचुनाव में 7 में से 6 सीटें जीतेंगे अग्रवाल ने कहा- उपचुनावों में बीजेपी 7 में से 6 सीट जीतने जा रही है। हमारे पास तो एक ही सीट थी। हम इनकी लड़ाई से नहीं अपने बलबूते पर जीतेंगे। हम कम से कम 6 सीटें जीतेंगे। हम लोग अवसरवादी लोग नहीं हैं। हम अपने दम पर काम करते हैं। राजस्थान कांग्रेस में टैलेंट ही कहां बचा है। अशोक गहलोत बोले- दौसा में मैच फिक्सिंग की ‎चर्चा दिल्ली तक है, कांग्रेस की जीत जरूरी‎ वहीं, दूसरी तरफ शुक्रवार को दौसा के कांग्रेस प्रत्याशी डीसी बैरवा की ‎नामांकन सभा में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा- ‎पूरे राज्य में और यहां तक कि दिल्ली में‎ भी यह भ्रम फैला रखा है कि यहां तो मैच फिक्स कर रखा है। मैं कहना‎ चाहता हूं कि मुरारी मीणा ने बहुत मेहनत की है।‎ ‎इस बात के हम सब गवाह है। यह बात क्यों कही गई है। आप सबकी जिम्मेदारी ‎बनती है कि इनको भारी बहुमत से कामयाब करें।‎

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर