Explore

Search

April 18, 2025 2:53 am


भीलवाडा पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करो के खिलाफ की बडी कार्यवाही

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

थाना हमीरगढ द्वारा हरियाणा निर्मित अवैध अग्रेजी शराब/बीयर के कुल 280 कार्टुन के साथ एक कन्टेनर को जब्त कर दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार

जब्तशुदा शराब कि अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रूपये

भीलवाडा। अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब, व अवैध हथियार की धरपकड हेतु निर्देशित किया गया, इसी क्रम पारस जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, भीलवाडा के निर्देशन व श्याम सुन्दर वृत्ताधिकारी, वृत्त सदर भीलवाडा के निकटतम सुपरविजन में दिलीप सिंह उ.नि. थानाधिकारी, थाना हमीरगढ के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा की गयी।

कार्यवाही:- दिनांक 27.10.2024 को दिलीप सिह उनि थानाधिकारी थाना हमीरगढ  को कानि. विशम्बर दयाल न. 965 ने जरीये मोबाईल बताया की एक कन्टेनर ट्रक रजि0न0 छस्01।भ्4548 जो की भीलवाडा की तरफ से चित्तोडगढ की तरफ आ रहा है जिसमें अवैध शराब होने की शंका है। उक्त सूचना पर थानाधिकारी व गठित पुलिस टीम एनएच 48 न्यु गिल पंजाब होटल के पास सरहद तख्तपुरा पहुच नाकाबन्दी प्रारम्भ की दौराने नाकाबन्दी समय करीब 07.00 पीएम पर भीलवाडा की तरफ से मुताबिक सूचना के कन्टेनर ट्रक रजि0न0 छस्01।भ्4548 आता हुआ नजर आया। थानाधिकारी हमीरगढ व पुलिस टीम द्वारा कन्टेनर को रूकवा कर चालक व खलासी से नाम पता पुछने पर ट्रक चालक ने अपना नाम बशीर व खलासी ने अपना नाम मुस्तकिम बताया। कन्टेनर ट्रक की तलाशी ली गयी तो कन्टेनर मे कोसमेटिक सामान के साथ हरियाणा निर्मित अवैध अग्रेजी शराब व बियर के कुल 280 कार्टुन भरा हुआ होना पाया गया जिस पर अभियुक्त के कब्जेशुदा ट्रक व हरियाणा निर्मित अवैध अग्रेजी शराब व बीयर को जब्त किया गया व अभियुक्त बसीर व मुस्तकिम को गिरफ्तार किया गया।

 

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर